22 June 2025

प्रधान पर कब्रिस्तान के 256हरें पेड कटवाने का आरोप, रिपोर्ट के बावजूद कार्यवाही नहीं भाकियू तोमर ने निष्पक्ष जांच कराकर की कार्यवाही की मांग

सहारनपुर । किसान यूनियन तोमर ने ग्राम सरदहेड़ी के प्रधान पर कब्रिस्तान में खडें 256 हरे पेड़अवैध रूप से काटने की रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करने की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की साथ ही पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करा दोषी प्रधान के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की।
भारतीय किसान यूनियन तोमर के प्रदेश प्रभारी राव मुनव्वर राणा के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों व भाकियू तोमर कार्यकर्ताओं ने शिकायती पत्र में कहा कि फतेहपुर के ग्राम सरदा हेडी प्रधान मोहम्मद राशिद ने कब्रिस्तान की जमीन पर खड़े 256 हरे पेड़ों को अवैध रूप से कटवा दिया जिसकी नामजद रिपोर्ट होने के बावजूद पुलिस ने अभी तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया है, साथ ही अभियुक्त पैरवी करने वाले ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। भाकियू तोमर ने मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की और कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। शिकायतकर्ताओं में सुनील राणा, भूपेंद्र चौहान, अशोक त्यागी, सलीम राणा और साजिद राणा समेत अनेकों ग्रामीण व भाकियू कार्यकर्ता शामिल थे, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed