मानदेय भुगतान में घूसखोरी के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन, कार्य बहिष्कार की घोषणा प्रशासन ने कार्यवाही व भुगतान का दिया आश्वासन

सहारनपुर ।सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ उत्तर प्रदेश से जुड़े सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने मानदेय के भुगतान के नाम पर विभाग में चल रही घूसखोरी के विरोध में जिला अध्यक्ष अमरकांत भारद्वाज के नेतृत्व में धरना स्थल से मुख्यालय तक जबरदस्त प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर मानदेय का भुगतान न होने तक सभी कार्यों के बहिष्कार की घोषणा की हालांकि प्रशासन ने बाद में अति शीघ्र समस्या के समाधान का आश्वासन प्रदर्शन कार्य को दिया।
सहारनपुर के धरना स्थल पर पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने धरना स्थल से जिला मुख्यालय तक भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन को ज्ञापन सहित केंद्र व राज्य सरकार के आदेशों की प्रति भी उपलब्ध कराई जिसमें सभी स्वास्थ्य सहायता कर्मियों की मानदेय का समय से भुगतान सुनिश्चित करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया है। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से समस्याओं के निवारण व भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। अभिभावक संघ के जयवीर राणा ने भी संघ को अपना समर्थन देते हुए भ्रष्टाचार का पर्दाफाश कर कर शीघ्र मानदेय भुगतान की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में मंडल अध्यक्ष शिवम कुमार, जिला अध्यक्ष अमरकांत भारद्वाज, जिला महामंत्री कुलदीप सिंह, कोषाध्यक्ष शिवम कुमार, प्रवक्ता अब्दुल मन्नान, कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर अदीब रिजवी, प्रशांत, प्रिया सैनी, दिव्या भारती, प्रिया लंबा, अमनदीप कौर, राव साबिर, आरती, दिव्या, कामिनी, विनीता, रजनी, तनु व नीतू समेत सैकड़ो प्रदर्शन कारी शामिल थे, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट