कर्नल सोफिया पर अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं, राष्ट्रद्रोह का चले मुकदमा : संदीप राणा

जनावेश न्यूज़
सहारनपुर ।
मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर अभद्र टिप्पणी को कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा ने आपत्तिजनक व राष्ट्र विरोी व भाजपा नेताओं की महिला विरोधी सोच और देश को धर्म के आधार पर बांटने की साजिश करार दिया।
सहारनपुर में कांग्रेस के जारी बयान में संदीप सिंह राणा ने कहा कि हमारी बहन कर्नल सोफिया कुरैशी पिछले लगभग ढाई दशकों से देश की सेना में कार्यरत है और भाजपा नेता ने उन्हें आतंकवादियों की बहन बताकर हमारी बहन सोफिया ही नहीं बल्कि देश की सभी महिलाओं व पूरी भारतीय सेना का अपमान किया हैं । उन्होंने मध्य प्रदेश भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह के इस अपराध को अक्षम्य बताते हुए उसकी मंत्रिमंडल से तुरंत बर्खास्तगी व गिरफ्तारी के साथ-साथ ऐसी निकृष्ट सोच वाले नेता पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलाए जाने की मांग भी की ।
पूर्व जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा ने इस आपत्तिजनक टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मंत्री विजय शाह के विरुद्ध पीएम मोदी से दंडात्मक कार्यवाही की मांग की । गणेश दत्त ने कहा कि कांग्रेस पराक्रमी भारतीय सेना के सम्मान से कोई समझौता नहीं करेगी और यदि मंत्री विजय शाह के विरुद्ध सरकार और भाजपा कोई कार्यवाही नहीं करती तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी, ब्यानके साथ राकेश ठाकुर