बसपा का “एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन व समीक्षा बैठक”आयोजित’ कार्यकर्ता 2027 की तैयारी में जुटे, लक्ष्य बहन जी को मुख्यमंत्री बनाना : मुनकाद

जनावेश न्यूज़
सहारनपुर। बहुजन समाज पार्टी के मण्डल कार्यालय पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी व राज्य सभा सांसद बाबू मुनकाद अली ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के हर संगठन के व्यक्ति को गांव गांव जाकर पार्टी संगठन का गठन कर हर समाज के व्यक्ति को पार्टी की विचार धारा से जोड़ना होगा,साथ ही पार्टी के द्वारा किये गए कार्यों को जन जन तक पहुंचाकर पुराने व नए कार्यकर्ताओं को सम्मान के साथ पार्टी पद से नवाजे ।
सहारनपुर के मंडल कार्यालय पर सगठन की समीक्षा करते हुए मुख्य मंडल प्रभारी कुलदीप बालियान ने सभी पदाधिकारियों को कहा कि सभी कार्यकर्ता 2027 की तैयारी में जुट जाएं और संगठन को तेज गति देने का काम करे । इस दौरान संगठन का विस्तार करते हुए नकुड, बेहट, रामपुर मनिहारान, देवबंद, सहारनपुर विधानसभा के पदाधिकारियों की घोषणा भी की गई।
समीक्षा बैठक में मण्डल प्रभारी सरफराज राईन जिलाध्यक्ष जगपाल सिंह ननौता,विनोद कुमार सहगल, जिला प्रभारी राजेश प्रधान, रजनीश उजाला,तथा सभी विधानसभा अध्यक्ष,
विधानसभा प्रभारी, विधान सभा कमेटी, बी वी एफ , बामसेफ,अजब सिंह मेहरबान मुखिया ,रविन्द्र गुज्जर ,सतीश रजनीश बन्धु सुशील कुमार,अनिल धारिया काशिफ अली, प्रभारी एस आलम,लोढ़ी कुमार, शीतल कुमार, सुंदर लाल वेदपाल गौतम , ,वेदप्रकाश,
राहुल बोध,नरेश कुमार
टीनू,संजय कुमार, मुकेश कुमार,डॉ, सुखबीर सिंह, डॉ एहतेशाम,राजू पाली
, मोहकम सिंह,मनीष कंबोज,नय्यर अली समेत हजारों की संख्या में कार्यकताओ ने भाग लिया और 27 में बहन कुमारी मायावती को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प दौहराया,
सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट