व्यापारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं, मनमाने टैक्स वापस ले निगम : कंछल व्यापार मंडल की युवा टीम की घोषणा फूलमालाओं से भव्य अभिनंदन

जनावेश न्यूज़
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने कहा कि व्यापारी का उत्पीड़न करने वाले विभाग व अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कितना भी प्रभावशाली हो उन्होंने नगर निगम द्वारा लगाए गए सैकड़ो गुणा मनमाने टैक्स के विरोध में यह बात कही।
सहारनपुर के जीपीओ रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए युवा टीम के पदाधिकारी की घोषणा करते हुए कहा कि किसी भी समस्या पर सीधे बिना किसी डर की आपत्ति दर्ज कराए संगठन हर प्रकार से व्यापारी के साथ है। उन्होंने कहा कि आयकर की धारा 247 स्वतंत्रता पर हमला है इससे आयकर अधिकारियों की मनमानी बढ़ी है, 1 अप्रैल 2006 की वर्चुअल डिजिटल स्पेस बीडीएस की नई परिभाषा चिंताजनक है जो आयकर दाताओं की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है, सरकार ने इस धारा में आयकर विभाग को आयकर करदाता के सोशल मीडिया अकाउंट, निजी ईमेल, बैंक अकाउंट, ऑनलाइन निवेश अकाउंट, ट्रेडिंग अकाउंट एवं अन्य सभी चीजों को देखने का कानूनी अधिकार दे दिया है जो आयकर दाताओं की स्वतंत्रता पर हमला है।
श्री कच्छल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से आयकर की धारा 247 में दिए गए अधिकारों को समाप्त करने की मांग की।
पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री नवीन मक्कड़, सरदार जसवंत सिंह बत्रा,महानगर अध्यक्ष कपिल मल्होत्रा, वरिष्ठ महामंत्री मुकेश मनचंदा, महामंत्री राघव मक्कड़, कोषाध्यक्ष सुमित गोयल समेत अनेक पदाधिकारियों की उपस्थिति में महानगर की युवा टीम की घोषणा करते हुए आयुष मक्कड़ को युवा अध्यक्ष, अमन मारवाह को महानगर युवा अध्यक्ष, शिव मल्होत्रा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हितेश शर्मा को वरिष्ठ महामंत्री व राजन गांधी को सह कोषाध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा कर फूल मालाओं से भव्य अभिनंदन किया, बाद में प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री नवीन मक्कड़ के आवास पर पश्चिमांचल के देवबंद, मुजफ्फरनगर ,सहारनपुर, मेरठ, बागपत, शामली समेत कई जनपदों की कमेटियों की समीक्षा भी की और सभी जिला अध्यक्षों को तहसील, नगर पालिका व नगर पंचायतों में व्यापार मंडल की कमेटिया गठित करने के निर्देश दिए, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट