नारी सशक्तिकरण पर विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह” बेटियों की समृद्धि से समाज बनेगा सशक्त : ममता

जनावेश न्यूज़
नारी सशक्तिकरण विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह” देवबंद। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित”नारी सशक्तिकरण विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह” में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया साथ ही समाज का आह्वान किया कि बेटा बेटी का भेद छोड़कर बेटियों को सशक्त बनाए इससे समाज समृद्ध होगा।
देवबंद के के. एल. जनता इंटर कॉलेज देवबंद में आयोजित सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणीय कार्य करने वाली डॉ शालिनी खुराना, समाजसेवी पूजा गर्ग, सलोनी होरा, प्राची गोयल, प्रधानाचार्या वंदना जैन ,अध्यापिका सुनीता वर्मा, जूही जैन, कवियत्री तस्मीन नाज को स्मृति चिन्ह व भेंट कर सम्मानित किया गया साथ ही उपस्थित समस्त महिलाओं का इस अवसर पर सम्मान किया गया।
डॉ शालिनी खुराना ने बताया कि बेटे और बेटियों में कोई अंतर नहीं होता बेटियां बेटों से आज आगे हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही है मंच के कार्य से प्रभावित होकर उन्होंने साहित्यिक संगम जन जागृति मंच में कार्य करने का संकल्प लिया ज्योति वर्मा ने बताया कि नारी शक्ति बड़े से बड़े कार्य भी कर सकती है बस हम सब एक रहे हैं प्रधानाचार्या वंदना जैन ने शिक्षित बेटियां पूरे परिवार के साथ समाज को भी सम्मानित करती है।मधुलिका तंवर ने कहा कि अध्यापिका महिला कमजोर नहीं है। मेपल्स एकेडमी की प्रीति जैन ने अपनी कविता प्रस्तुत की मंच की महासचिव अदिति वर्मा ने कहा कि नारी को अवसर मिलने चाहिए वह सब कुछ कर सकती है संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका श्रीमती ममता वर्मा ने कहा कि नारी सृष्टि का आधार है देवों ने भी सर्वप्रथम नारी को सम्मान दिया है नारी के विभिन्न रूप सृष्टि को चलाते हैं स्त्री और पुरुष एक दूसरे के पूरक है किसी भी कार्य को करने के लिए आत्म बल जरूरी होता है बस हर नारी अपनी शक्ति को पहचाने और सच्चाई के साथ निज कर्म में रत रहे प्रसिद्ध गायक बलराज मलिक ने नारी सम्मान पर अपनी सुंदर प्रस्तुति थी श्रीमती पूनम अध्यापिका आशु बबीता प्रेरणा चारू सिंह ने गीत कविताओं के माध्यम से अपने विचारों को व्यक्त किया कार्यक्रम का सफल संचालन अध्यापिका ममता वर्मा ने किया, देवबंद से नंदीश शर्मा की रिपोर्ट