1 July 2025

दो दिवसीय मंडलीय फल शाक भाजी प्रदर्शनी-25 संपन्न 2070 प्रदर्श किए प्रदर्शित, आईटीसी प्रथम पेपर मिल द्वितीय

जनावेश न्यूज़
सहारनपुर।कंपनी बाग में आयोजित दो दिवसीय मंडलीय फल-शाक-भाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-25 पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गई प्रदर्शनी में 201 प्रतिभागियों ने लगभग 2070 प्रदर्शो का प्रदर्शन किया जिसमें आईटीसी 270 अंक लेकर प्रथम , स्टार पेपर में मधुकर मिश्रा 133 अंक लेकर द्वितीय स्थान पर रहे जबकि प्रदर्शनी में लगे लगभग30स्टालों में से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभिन्न स्टालों को भी सम्मानित किया गया।
सहारनपुर के राजकीय औद्योगिक संस्थान में आयोजित दो दिवसीय शाक भाजी पुष्प प्रदर्शनी-25 के विजयी प्रतिभागियों को जिलाधिकारी डॉक्टर मनीष बंसल, जिला उद्यान अधिकारी गमपाल सिंह, जिला कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक आकाश कनौजिया, सहायक कीट विशेषज्ञ डॉक्टर पूनम सिंह यादव, पुष्प प्रजनक श्रीमती शिवांगी श्रीवास्तव, सहायक रासायनज्ञ विशेषज्ञ डॉक्टर सोनम सिंह, डॉक्टर कर्ण सिंह सैनी,पर्यावरण विद डॉक्टर एस के उपाध्याय, इंडियन हर्ब्स के प्रबंध निदेशक सुधाकर अग्रवाल व ग्राम कोठरी की कु.शुभावरी चौहान ने विभिन्न वर्गों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को रनिंग शील्ड व रनिंग कप देकर सम्मानित किया। सिमटे हुए पेड़ पौधों के क्षेत्रफल के दृष्टिगत घर की छतों पर गमलों व किचन गार्डन में तैयार फल-सब्जी व पुष्प उगाने वाले राजीव कश्यप व नमिता कश्यप ने 23 प्रथम 20 द्वितीय और 14 तृतीय स्थान प्राप्त करने पर विजेता ट्रॉफ़ी प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिला आयुष एवं यूनानी अधिकारी श्री व श्रीमती डॉ राम कृपाल यादव को मकान की छत पर फल सब्जियां उगाने के लिए सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार व उत्तर प्रदेश फल पौधशाला द्वारा प्रत्यायित रामी नर्सरी तीतरों के हिमांशु को विभिन्न प्रजाति के आम व फलों के पौधों के लिए सम्मानित किया गया तो मुबारक नर्सरी बुड्ढा खेड़ा के तनवीर,गुलशन नर्सरी, फैंसी नर्सरी के मुजम्मिल और ग्रीनलैंड नर्सरी के गौरव सिंह को विभिन्न प्रजाति के पेड़ पौधें प्रदर्शित करने पर पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अचार-मुरब्बों के लिए अन्नपूर्णा फूड के श्री व श्रीमती पप्पू , श्री लक्ष्मी महिला स्वयं सहायता समूह नागल की श्रीमती सुकर्मा व नेत्रपाल, श्री सैनी फूड संस्थान हसनपुर चुंगी, एक्यूप्रेशर एक्यूपंचर हेल्थ सेंटर के चिकित्सक नीलकमल सैनी व माइक्रो ग्रीन इंस्टॉल के लिए दीपक गुप्ता समेत श्रीज्योति हनी ग्रामद्योग संस्थान बीराखेड़ी को शहद की विभिन्न किस्में प्रदर्शित करने के लिए अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रदर्शनी में आम जनता ने खूब सेल्फी पॉइंट का लुफ्त उठाया, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed