1 July 2025

सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन का चुनाव संपन्न दूसरी बार अभय सैनी बने अध्यक्ष, अजय कौशिक महासचिव

जनावेश न्यूज़
सहारनपुर। हर बार की तरह इस बार भी सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के चुनाव में ठाकुर बिशंभर सिंह पुंडीर गुट ने सभी ग्यारह पदों पर एक तरफा जीत हासिल कर अपना वर्चस्व कायम रखा। अभय सैनी दूसरी बार अध्यक्ष बने तो महासचिव पद पर अधिवक्ताओं ने अजय कौशिक को अपना समर्थन देते हुए ऐतिहासिक जीत दिलाई।
सहारनपुर के दीवानी कचहरी बार रूम परिसर में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह से शाम तक चली मतगणना के दौरान अभय सैनी ने आठसौ उनसठ मत लेकर अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की, जबकि प्रगतिशील अधिवक्ता एकता मंच के जयवीर पुंडीर को छू:सौ इक्कतालिस और निर्दलीय साधु सिंह चौहान को मात्र सत्रह मत मिले। महासचिव पद पर अजय कौशिक ने आठ सौ अड़तालीस व कोषाध्यक्ष पद पर रूद्र प्रताप सिंह ने आठ सौ चवालिस मत लेकर शानदार जीत हासिल की।
कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी का समर्थक अधिवक्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ फूलमालाओं से भव्य अभिनंदन किया अधिवक्ताओं ने अमरीश उर्फ लाला संरक्षक ठाकुर विशंभर सिंह पुंडीर वह अध्यक्ष अभय सैनी को कंधों पर उठाकर ढोल नगाड़ों के साथ जमकर जश्न मनाया । इस दौरान संरक्षक ठाकुर विशंभर सिंह पुंडीर ने कहा कि पूरा पैनल अधिवक्ताओं के हित में कार्य करेगा और उनकी समस्याओं का मुस्तैदी से समाधान कराएगा। महासचिव अजय कौशिक के शिव विहार स्थित आवास पर उनका अंग वस्त्र व फूलमालाओं से भव्य अभिनंदन किया गया, इस दौरान मुख्य रूप से प्रेम दत्त शर्मा, डी के बंसल,मनुबंसल,
गुलशन,किशोर अरोड़ा,एस के अरोड़ा,ऋषि पाल व सोनी जी(बिजली वाले) समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे,सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed