1 July 2025

ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स का द्वितीय मंडलीय क्रिकेट टूर्नामेंट सर्किल ऑफिस लीजेंड रेड जर्सी ने जीती विजेता ट्रॉफी

जनावेश न्यूज़
सहारनपुर। ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के द्वितीय मंडल स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में सर्किल ऑफिस लीजेंड रेड जर्सी ने प्रतिद्वंदी सीएसी चैलेंज ब्लू जर्सी को हराकर विजेता बना और चैंपियनशिप कब्जाई सीएसी को उपविजेता के खिताब पर संतोष करना पड़ा जबकि मैन ऑफ द सीरीज का खिताब शिवम ने अपने नाम किया।
सहारनपुर में जेवी जैन महाविद्यालय के मैदान पर खेले गए मंडल स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन सहारनपुर मंडल प्रमुख ललित कटारिया, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन ने उपाध्यक्ष एवं एआईपीएनबीए के डीजीएस अतुल कुमार श्रीवास्तव, मुजफ्फरनगर एआईपीएनबीओए के मेरठ जोन के एजीएस गौरव किशोर पीएनबी के एमसीसी प्रमुख निलेश बॉबी व एआईपीएनबीए
सहारनपुर के मंडल सचिव अशोक कुमार ने परंपरागत ढंग से किया। टूर्नामेंट के मैचों में जनपद की 17 शाखाओं में कार्यरत अधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी की। मैच सर्किल ऑफिस लीजेंड रेड जर्सी, टीएम एमसीसी ग्रीन जर्सी,सीएसी ब्लू जर्सी और टीम शस्त्रा वॉरियर्स येलो जर्सी के बीच खेलें गयें‌। फाइनल मैच में सर्किल ऑफिस लीजेंड रेड जर्सी ने प्रतिद्वंदी सीएसी चैलेंज ब्लू जर्सी को हराया और विजेता बना, अतिथियों ने विजेता टीम को चैंपियनशिप प्रदान की। टूर्नामेंट में बेस्ट बॉलर का खिताब सुमन रावत, बेस्ट फील्डर का खिताब संतोष नौटियाल, बेस्ट कैच का पुरस्कार तुषार रावत, सर्वश्रेष्ठ कमेंट्रीके लिए सिद्धार्थ श्रेष्ठ व आलोक गौतम को सम्मानित किया गया।
इसके अलावा 10 वर्ष आयु वर्ग की दौड़ में वेदांतिका, पुलकित, युवान व 5 से 10 वर्ष की दौड़ मे अर्जुन,अनन्या,शहीन को प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कारों से नवाजा गया। वक्ताओं ने खिलाड़ियों का आह्वान किया कि वह खेल प्रतिभा को निखारकर अपने जनपद व ब्रांच का नाम रोशन करें।
टूर्नामेंट की सफलता में एआईपीएनबीए के सहारनपुर मंडल सचिव अशोक कुमार, सहारनपुर मंडल सचिव संजीव अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष आलोक कुमार जादौन, सहारनपुर कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा, पूर्व वरिष्ठ प्रबन्धक संरक्षक अरविंद कुमार, मंडल उपाध्यक्ष अभिषेक प्रताप व रतिराम गौतम, पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक चेयरमैन आशीष कुमार, सहारनपुर कोषाध्यक्ष सचिन आहूजा,संयुक्त सचिव सुशांत सिंह चौधरी, सुशील कुमार शर्मा, सह-कोषाध्यक्ष एवं संगठन सचिव पुरुषोत्तम दास, राजेश कुमार, विनेश गुसाई, सूर्यकांत, अभिजीत, विकास ठाकुर,संदीप कुमार वर्मा, एवं उप-सचिव शशांक मणि, अनिरुद्ध कुमार, सिद्धार्थ कौशल, मोहित कुमार, मनीष कुमार शशांक नाहर, अंकित सिंघल, मानसी भारद्वाज, कनवीनर विशाखा गुप्ता, उप कन्वीनर रमा देशवाल समेत समस्त सदस्यों का योगदान रहा, संचालनएआईपीएनबीएसहारनपुर के मंडल सचिव अशोक कुमार द्वारा किया गया, राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed