1 July 2025

हास्य व्यंगकार केपी सक्सेना के नाटक की मानसी ने दी प्रस्तुति “बाप रे बाप” का सशक्त मंचन, समाज को दिखाया आईना

जनावेश न्यूज़
सहारनपुर। क्षेत्र की प्रमुख संस्था मानसी अभिनय गुरुकुल ने नए पुराने कलाकारों के साथ प्रख्यात हास्य व्यंगकार के पी सक्सेना के नाटक ‘बाप रे बाप’ का सशक्त मंचन कर न केवल दर्शको का भरपूर मनोरंजन किया बल्कि कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का खुला का प्रदर्शन किया।
सहारनपुर के सेटठ गंगा प्रसाद माहेश्वरी प्रेक्षागृह में आयोजित नाटक का उद्घाटन आम आदमी पार्टी की योगेश दहिया, सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी संस्थापक के.एल. अरोड़ा, डॉ पीके शर्मा श्रीमती अल्पना तलवार,पूर्व अध्यक्ष हरीश मलिक, इंद्रप्रस्थ कॉलेज की डॉक्टर नेहा त्यागी, डॉ अंजू वालिया मानसी अध्यक्ष के. के. गर्ग द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया । पुराने रंगकर्मियों में प्रवेश धवन, टीवी सीरियल फेम मंजू शर्मा सहित बहुत सी प्रतिभाओं का उत्कृश्ट अभिनय भी बेहद सराहनीय रहा। नाटक में मुंबई के कपिल शर्मा शो में प्रस्तुत देने वाली मंजू बृजनंदन शर्मा ने जहां चुलबुली “लिली”के अभिनय से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया वहीं शानू सिद्दीकी और घर से भागे बाप को इनाम के लालच में घर लाने वाले पात्र तिवारी की भूमिका निभाने वाले अभिनेता विमल बृजनंदन शर्मा ने भी अपनी अभिनय क्षमता का अनुपम प्रदर्शन किया।
इससे पूर्व मानसी द्वारा वर्तमान में सीनियर सिटीजन के एकांकी जीवन पर आधारितशार्ट फ़िल्म “अल्प विराम” का प्रदर्शन भी किया गया जो न केवल फाल्के एवार्ड के लिए नामित होने के साथ अब तक अनेक पुरुस्कार जीत चुकी है ।जिसमें भी कलाकारो ने ही अपने अभिनय का कमाल दिखाया।
‘मानसी’ अध्यक्ष के. के गर्ग समेत वक्ताओं ने कहा कि रंगमंच केवल सशक्त मनोरंजन ही नहीं करता बल्कि समाज की दिशा व दशा निर्धारित कर समाज का मार्गदर्शन करता है।व्हेयर थे स्वामी निर्धारित करता है। संचालन राकेश शर्मा व इलु द्वारा किया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से प्रख्यात हास्य अभिनेता धुरेन्द्र देव शर्मा, डॉक्टर गिरीश डंग ( एम एस ).करुणा प्रकाश,जावेद खान सरोहा ‘टीपू’ आदित्य आँगरिस एडवोकेट एवं सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष व्यापारी नेता शीतल टंडन समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed