23 June 2025

उत्तर रेलवे यूनियन मान्यता चुनाव का दूसरा दिन “वन इंडस्ट्री वन यूनियन”पर कर्मचारियों ने किया धुआंधार मतदान

जनावेश न्यूज
सहारनपुर।उत्तर रेलवे का यूनियन मान्यता के लिए चल रहे तीन दिवसीय चुनाव के दूसरे दिन भी नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन का दबदबा रहा, जंक्शन व लोंको शाखा के बूथों पर लगभग 90 फ़ीसदी मतदान हुआ। चुनाव मैदान में पांच संगठन अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं।
‌ ‌ सहारनपुर के माल गोदाम रोड स्थित रेलवे क्लब के बूथ पर जंक्शन शाखा सचिव सुल्तान अहमद, प्रधान परमिंदर सिंह, कोषाध्यक्ष विनीत हेंमब्रोम, अनुज कुमार, विनय कुमार, अनिल कुमार, धर्मवीर, विनय कुमार, विवेक पवार ,महिला सदस्य श्रीमती कुसुम लता,परवेज कुमार व हरविंदर वालिया के नेतृत्व में रेलवे कर्मचारियों ने एन आर यू मेंस के समर्थन में जमकर मतदान किया। इस बूथ पर 744 में से 670 कर्मचारियों ने मतदान किया कर अपने संगठन को समर्थन दिया।
छोटी लाइन रेलवे इंस्टिट्यूट पर लगाए गए बूथ मैं लोको शाखा अध्यक्ष दुष्यांतर कुमार, सचिव सरदार परमजीत सिंह, श्रवण कुमार, मनोज कुमार, इरफान ,किशन कुमार, धर्मवीर,अरविंद गार्ड, आशीष विद्यार्थी,सचिन कुमार व सुधीर पवार के नेतृत्व में रेलवे कर्मचारियों ने “वन इंडस्ट्री वन यूनियन” को प्राथमिकता देते हुए एनआरएमयू मेंस के समर्थन में एक तरफ मतदान किया, बृहस्पतिवार को हुए मतदान में 872 में से 752 कर्मचारियों ने अपने मत का प्रयोग कर एन आर एम यू को अपना समर्थन दिया , सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed