1 July 2025

विभिन्न संस्थाओं के सामंजस्य से चावला इलेक्ट्रॉनिक्स की 37 वीं वर्षगांठ पर रक्तदान शिविर 101 रक्त वीरों ने रक्तदान कर दिया अग्रणीय योगदान

जनावेश न्यूज़
सहारनपुर।चावला इलेक्ट्रॉनिक्स की 37 वीं वर्षगांठ पर विभिन्न संस्थाओं के सामंजस्य से लगाए गए रक्तदान शिविर में 101 रक्त दाताओं ने रक्तदान कर समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणीय योगदान दिया ।
सहारनपुर के अंबाला रोड स्थित चावला इलेक्ट्रॉनिक्स पर आयोजित रक्तदान शिविर में नगर विधायक राजीव गुंबर , महापौर डॉक्टर अजय सिंह,सीआईएस अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी, कोषाध्यक्ष विजय वशिष्ठ,व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा समेत समस्त अतिथियों ने रक्त वीरों को सम्मानित कर उनका उत्साह बढ़ाया और 37 वर्षों की यादगार यात्रा के लिए चावला इलेक्ट्रॉनिक्स को बधाई दी ।
शिविर में मुख्य रूप से एचटीसी, भारत विकास परिषद , एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी, शाकुंतलम वेलफेयर सोसाइटी, रोटरी क्लब सहारनपुर मिड टाउन व अन्य कई संस्थाओं के सदस्यों समेत एचटीसी अध्यक्ष परम बत्रा, कोषाध्यक्ष विजय,अंकित अरोड़ा ,रश्मि टेरेंस , सीमा शर्मा,शरद भार्गव ,स एच एस ग्रोवर ,मनजीत सिंह कोचर, तपेश मगमई ,कपिल गोयल ,अंकित अरोड़ा, चंचल खुराना, श्रीमती शैली खुराना ,तान्या, जुनैद ,आबिद फारुकी व चावला इलेक्ट्रॉनिक्स के बिजनेस हेड करणदीप सिंह चावला का विशेष सहयोग रहा , सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed