4 November 2025

“एकल की शाम राष्ट्र के नाम कार्यक्रम”में सहारनपुर चैप्टर का शुभारंभ दिखी भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक

जनावेश न्यूज़
सहारनपुर।विश्व के सर्वश्रेष्ठ सामाजिक शिक्षा संगठन भारत लोक शिक्षा परिषद “एकल” के तत्वावधान में आयोजित ‘एकल की शाम राष्ट्र के नाम’कार्यक्रम में एकल विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने धार्मिक, सामाजिक एवं राष्ट्र-प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां से जहां भारत की सांस्कृतिक धरोहर के दर्शन कराए वहीं अपनी प्रतिभा का परिचय भी दिया।
सहारनपुर चैप्टर के उद्घाटन समारोह में आयोजित इस अद्भुत कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता व मां सरस्वती सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ हुआ तत्पश्चात एकल अभियान में अग्रणीय भूमिका निभाने वाले सुधाकर अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल मधुसूदन घी, पूर्व राज्य मंत्री संजय गर्ग, समाजसेवी मनीष अरोड़ा समेत अनेक अतिथियों का फूलमाला व अंग वस्त्र पहनाकर भव्य अभिनंदन किया गया। ‘एकल’ विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने गणेश वंदना, लव-कुश झांकी समेत अनेक प्रस्तुतियां से भारतीय संस्कृति खं झलक प्रस्तुत कर भारतीय संस्कृति के संवर्धन का आह्वान किया, इस दौरान मुख्य रूप से कार्यकारी प्रधान राकेश सैनी, कोषाध्यक्ष अनिल तुली, संभाग उपाध्यक्ष अमित गोयल, संभाग सचिव सुनील गुप्ता, प्रांतीय महामंत्री राजीव अग्रवाल समेत “एकल” से जुड़े दर्जनों पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed