22 June 2025

यूथ फाउंडेशन और मैक्स हॉस्पिटल का रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर 232 ने किया रक्तदान, सैकडों का स्वास्थ्य परीक्षण

जनावेेश न्यूज
सहारनपुर । यूथ फाउंडेशन वेलफेयर सोसाइटी और मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल साकेत दिल्ली के तत्वाधान में आयोजित एक सौ नब्बे वें रक्तदान एवं निःशुल्क जांच स्वास्थ्य शिविर में दो सौ बत्तीस युवाओं ने रक्तदान कर समाज सेवा में अपना योगदान दिया जबकि सैकड़ो व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक परामर्श दिया गया।
सहारनपुर मैं नवाज का नवयुग पार्क में आयोजित जांच शिविर का उद्घाटन महापौर डॉक्टर ए के सिंह नगर विधायक राजीव, वरिष्ठ युवा भाजपा नेता मनीष अरोड़ा, समाजसेवी महेंद्र तनेजा पूर्व भाजपा महानगर अध्यक्ष हेमंत अरोड़ा ने परंपरागत ढंग से किया। शिविर में मैक्स हॉस्पिटल के दंत रोग डॉ दीप्ति उपाध्याय, मष्तिक एवं रीड की हड्डी रोग विशेषज्ञ अंशुल गोयल, पेट रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विवेक कुमार एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ विशाल सिंगला ने जहां सैकड़ो व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया वहीं संस्था से जुड़े सैकड़ो युवाओं व क्षेत्र वासियों ने लगभग दो सौ बतीस यूनिट रक्तदान कर समाज सेवा में अपना अग्रणीय योगदान दिया रक्तदाताओं को संस्था की ओर से हेलमेट वह प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष हेमंत अरोड़ा, श्रीमती अनुपमा महाजन, प्रिया ठाकुर, सिमरन अरोड़ा, नैंसी लूथरा, नुमाइश कैंप यूथ विंग की महिला अध्यक्ष श्रीमती निशा शर्मा, फेडरेशन अध्यक्ष कमलजीत लूथरा, कोषाध्यक्ष सुचित अरोड़ा, ऋषभ भंडारी, वसंत गुप्ता, मोहित पसरिचा, सुमित भारद्वाज, बंटी नागपाल व गोपाल मेहंदी रत्ता समेत क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed