1 July 2025

23वी राज्य स्तरीय महिला- पुरुष विशु प्रतियोगिता, कई जनपदों से पहुंचे खिलाड़ी महिला खिलाड़ी से पक्षपात का आरोप,खिलाड़ियों में भारी रोष

सहारनपुर। खेेल जगत में महिला खिलाड़ियों के साथ पक्षपात की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है चाहे व ओलंपिक हो या फिर देश में होने वाली प्रतियोगिताएं,महिला खिलाड़ियों के साथ आए दिन घटनाएं घट रही है, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भी एक मामला सामने आया है यहां स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 23वीं उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय महिला पुरुष विशु प्रतियोगिता के 48 किलोग्राम भार में दो राउंड जीतने वाली महिला खिलाड़ी को पांच में से तीन निर्णयको व दर्शक खिलाड़ियों के निर्णय को दरकिनार कर अंतरराष्ट्रीय रेफरी ने दूसरी प्रतिद्वंदी खिलाड़ी को विजय घोषित कर दिया जिसे लेकर खिलाड़ियों में भारी रोष है।
सहारनपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही राज्य स्तरीय विशु प्रतियोगिता में महिलाओं का 48 किलोग्राम मुकाबला जीबी नगर की ज्योति कुमारी व गाजियाबाद की हुमा खान के बीच खेला गया, ज्योति कुमारी ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए दो मुकाबले जीते तीसरी मुकाबले में हुमा खान को विजय घोषित कर दिया गया जबकि पांच निर्णयकों बागपत के राजनितिन, मुजफ्फरनगर के अमीर आलम व गौतमबुद्ध नगर के अजय शर्मा व हाल के दर्शक खिलाड़ियों ने ज्योति के पक्ष में निर्णय दिया बावजूद इसके अंतरराष्ट्रीय रेफरी अमित शर्मा ने हरीओम अयोध्या और हरी लखनऊ के निर्णय को उचित मानते हुए हुम खान को विजय घोषित कर दिया जिसे लेकर खिलाड़ियों में भारी रोष है।
पीड़ित खिलाड़ी की शिकायत पर उत्तर प्रदेश विशु संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुहैल अहमद व महासचिव मनीष कक्कड़ ने महिला खिलाड़ी की शिकायत को दरकिनार कर अंतरराष्ट्रीय रेफरी के निर्णय को सही ठहराया और कहा कि निर्णय किसी भी सूरत में बदला नहीं जाएगा, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed