‘बामसेफ ‘संस्थापक “दिनाभामा” की पुण्यतिथि श्रद्धाभाव से मनाई, कार्यकारिणी घोषित ‘दिनाभामा’ के सिद्धांतों की आज आवश्यकता : गौरव
                सहारनपुर। युुवा जागृति एकता मंच ने बामसेफ संस्थापक ” दिनाभामा”की पुण्यतिथि श्रद्धा भाव के साथ मनाई,इस दौरान युवा जागृति एकता मंच की जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर समाज हित में कार्य करने का आह्वान किया गया ।
सहारनपुर के जनमंच स्थित रोटरी हाल में आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम का शुभारंभ बामसेफ संस्थापक दिनाभामा के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ हुआ। कार्यक्रम में युवा जागृति एकता मंच की जिला कार्यकारिणी की घोषणा करते विशाल बग्गा को जिला अध्यक्ष, संजय ढिलोड़ महामंत्री , मोहित टांक को मंत्री, अजय ढिलोड़ को कोषाध्यक्ष,हिमांशु चावरिया उपाध्यक्ष, सुशील डबराल को संघठन मंत्री और सुशील भारती को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी । मुख्य अतिथि श्रीमती राजा बाला चौहान श्रीमती ममता शिवा और विशिष्ट विरंगनी देविका सूद सहित सभी वक्ताओ ने दिनाभाना वाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डाला ।संघठन अध्यक्ष व संस्थापक गौरव चौहान ने कहा कि युवा जागृति एकता मंच का मकसद समाज की महिलाओ को मंच प्रदान कर आगे आने का अवसर देेना है भविष्य मे भी संगठन इस मुहिम को जारी रखेगा। साहित्य चेतना मंच के अध्यक्ष नरेंद्र वाल्मीकि ने ओमप्रकाश वाल्मीकि को स्मारिका भेंट कर संस्था गतिविधियों की जानकारी दी।,सभी संघटनो के सदस्यों का अमित गोल्डी ने भव्य अभिनंदन किया।कार्यक्रम मे समाजहित मे कार्य करने वाले संगठनों व व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया ।
इस दौरान धनपाल तेश्वर चेतन चैनयाणे, संजय सूद अनिल दास, सुनेश समर्पित, विश्वास घावरी,अंकित अक्लव्य, सचिन घावरी,अभिषेक चैनलिया लविश चारण समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सपना बिरला व संचालन कुशल जुगनू वाल्मीकि द्वारा किया गया, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट