1 July 2025

एआर कोऑपरेटिव की कार्यवाही के विरोध मैं जिलाधिकारी से मिले सभापति जांच के बाद हो आदेश निरस्त : माजरा

जनावेेश न्यूज
सहारनपुर । सहकारी समितियों में नियुक्तियों पर एआर कोऑपरेटिव की कार्यवाही के विरोध में सभी समितियों के सभापतियों ने भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री राज सिंह माजरा के नेतृत्व में जिला अधिकारी से मुलाकात कर एआर कोऑपरेटिव के आदेश को निरस्त करने की पुरजोर मांग की
राज सिंह माजरा ने जिलाधिकारी मनीष बंसल को शिकायती पत्र में बताया कि जनपद की सभी 46 सहकारी समितियों में 90 अस्थाई कर्मचारियों की नियुक्ति सहकारी समितियां की प्रबंध समिति द्वारा की गई थी, जिसका अनुमोदन तत्कालीन सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता द्वारा कुछ शर्तो के अधीन किया गया था। ऐसे में एआर द्वारा नियुक्तियों पर रोक लगाया जाना पूर्ण रूप से अनुचित है। सभी सभापतियों ने जिलाधिकारी से मामले की निष्पक्ष जांचकरा कर संबंधित आदेश वापस लिए जाने की मांग की।
शिकायती पत्र देने वालों में सहकारी समिति रणदेवा चेयरमैन मनीष चौधरी, अध्याना के हुकम सिंह, नवीन चौधरी, पहांसु के जगबीर सिंह, मियानकी के जितेंद्र सिंह, सालपुर के विपिन राठी,झबीरन के राकेश चौधरी व धन प्रकाश, जानखेड़ा के तरसपाल, कांसेपुर के विक्रम सिंह व विक्रम, घठेडा के जसवीर सिंह, बड़गांव के रविंद्र कुमार कुरड़ी देवबंद के प्रवीण कुमार, तीतरों के कुशल पाल, शाहजहांपुर के ईश्वर पाल, समसपुर के महावीर सिंह, लखनौती की श्रीमती सोनिया देवी, इब्राहिमपुरा के शिवम, बुढेंड़ा के संजय कुमार,ताताहेडी के मानसिंह व बाधी के कृष्ण पाल समेत अनेक समितियां के सभापति शामिल थे, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed