1 July 2025

लंबित मांगों की विरोध में मंडलायुक्त के माध्यम से भेजा ज्ञापन सरकार सब्र का इम्तिहान ना लें : कनिष्क कुमार

जनावेेश न्यूज
सहारनपुर। कार्यकारिणी के आह्वान पर सिविल डिप्लोमा जूनियर इंजीनियर संघ ने एक वर्ष से लंबित विभिन्न मांगों को लेकर धरना देकर रोष जताया साथ ही मंडलायुक्त के माध्यम से प्रदेश के सिचाई एवं जल संसाधन मंत्री को ज्ञापन भेज कर अभिलंब मांगे पूरी किए जाने की मांग की।
सहारनपुर में हकीकत नगर चौक पर इंजीनियर संघ के मंडल अध्यक्ष इंजीनियर संजीव गुप्ता व मंडल उप महासचिव इंजीनियर कनिष्क कुमार के नेतृत्व में सहारनपुर, हरिद्वार, रुड़की, मुजफ्फरनगर, शामली के सभी पदाधिकारियों व जूनियर्स इंजीनियर्स ने मांगे पूरी न होने पर रोष जताया। संघ की प्रमुख मांगों में स्थाईकरण न करना, वरिष्ठता निर्धारण न करना, सहायक अभियंता पद पर पदोन्नति न करना व विकलांगता दर्ज न करना समेत अनेक मांगे शामिल है।
इस दौरान मुख्य रूप से प्रांतीय पर्यवेक्षक इंजीनियर विपिन गौतम, वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र उपाध्याय, नरेश कुमार, अनिल कुमार, प्रणापाल, उधम सिंह, अभिनव, धीमान, आशुतोष शर्मा, आदेश शर्मा, मनोज शर्मा, संजीव कुमार एवं इंजीनियर भारत भूषण समेतष अनेक पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त कर मांगों के निस्तारण की मांग उठाई, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed