22 June 2025

भारतीय किसान यूनियन क्रांति का राष्ट्रीय अधिवेशन देशवासियों के बेहतर स्वास्थ्य को चिंतित अन्नदाता,जैविक व ऑर्गेनिक खेती बढावा दें सरकार: विकास सैनी

हरिद्वार । भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अधिवेशन में अन्नदाताओं ने बुनियादी समस्याओं पर गहन चिंतन कर न केवल देशवासियों के बेेहतर स्वास्थ्य की चिंता करते हुए प्रदेश व केंद्र सरकार से जैविक व ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने की सिफारिश की बल्कि इन फसलों पर 80 फीसदी सब्सिडी की पुरजोर मांग करते हुए किसान की फसल को दुगना करने का रास्ता भी सुझाया।
हरिद्वार के भूपतवाला स्थित बिंदु घाट पर आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सिंह सैनी, राष्ट्रीय संयोजक मुकेश कंबोज, राष्ट्रीय सचिव श्रीमती नीरज सैनी एवं राष्ट्रीय महामंत्री फखरे आलम खान ने संयुक्त रूप से परंपरागत ढंग से किया। राष्ट्रीय अधिवेशन में 5 लाख तक किसान क्रेडिट कार्ड को ब्याज मुक्त करने, कृषि यंत्रों पर 80 फ़ीसदी सब्सिडी, गन्ने का मूल्य ₹500 कुंतल घोषित करने, बकाया गन्ने का भुगतान अविलंब कराने एवं एमएसपी कानून बनाए जाने संबंधी 15 सूत्रीय मांगों पर विचार विमर्श कर केंद्र व राज्य सरकार को ज्ञापन भेज जहां मांगे अविलम्ब पूरा किए जाने की मांग की वही देशवासियों के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए सरकार से जैविक व ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने का भी अनुरोध किया जिससे आने वाली नस्ले निरोग और बलवान बन राष्ट्र के निर्माण में अपना सक्रिय योगदान दे सकें। सम्मेलन में लोकगीत व रागिनी गायक ज्योति चौधरी एंड पार्टी ने एक से बढ़कर एक किस्से सुनाकर किसानों का भरपूर मनोरंजन किया।
सम्मेलन में मुख्य रूप से राष्ट्रीय मंत्री ऋषिपाल सैनी, कुशाल सैनी, सहारनपुर की बेड प्रभारी श्रीमती रितु सैनी ,चौधरी सुशील अमौली, प्रमुख युवा किसान नेता विक्रम सिंह राणा, चौधरी राजेश पाल, मीडिया प्रभारी जसवंत सिंह, राष्ट्रीय सहसंयोजक वीरेंद्र कुमार आर्य, राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट राजेश पाल, उस्मान अली व विपिन कुमार, युवा राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप कुमार, राष्ट्रीय संगठन मंत्री परविंदर कुमार, राष्ट्रीय संगठन प्रभारी प्रमोद शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता तौफीक अहमद समेत उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड से आए सैकड़ो किसान व समर्थक उपस्थित रहे, हरिद्वार उत्तराखंड से राकेश ठाकुर की ग्राउंड रिपोर्ट

You may have missed