राहुल गांधी और सपा प्रमुख पर मुकदमा दर्ज करने की मांग

देवबंद।भाजपा नेता गजराज राणा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा चुनाव में संविधान बदलने की अफवाह फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
सहारनपुर देवबंद तहसील के भाजपा नेता गजराज राणा ने प्रेस को जारी एक बयान में राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर चुनाव के दौरान संविधान बदलने की अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि है यह सीआरपीसी आईटी एक्ट-2000 की धारा 67 का उल्लंघन है। इस धारा के अंतर्गत 3 साल की कैद और 5 लाख का जुर्माना लगता है। इतना ही नहीं अगर दोबारा फिर से अफवाह फैलाई गई तो इसमें 5 साल की कैद और 10 लाख का जुर्माना सुनिश्चित है।साथ ही 295 के तहत भी समाज में कटुता फैलाने व दलित और स्वर्ण के बीच खाई पैदा करने पर भी कार्यवाही होती है।