1 July 2025

संस्थापक त्रिभुवन जैन की छठी पुण्यतिथि पर मीठे जल का प्याऊ राहगिरो की बुझी प्यास, समाज सेवा में नया अध्याय

सहारनपुर।आशा मॉडर्न पब्लिक स्कूल व आशा मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल ने अपने संस्थापक स्वर्गीय त्रिभुवन जैन की छठी पुण्यतिथि पर कोर्ट रोड पर प्याऊ लगाकर रहागीरों की प्यास बुझाई व समाज सेवा की दिशा में अपनी आहुति दी।
सहारनपुर महानगर की प्रमुख शैक्षिक संस्था आशा मॉडर्न पब्लिक स्कूल व आशा मॉडल जूनियर हाई स्कूल के समस्त स्टाफ ने प्रबंधिका श्रीमती चंदना जैन के निर्देशन में ठंडे मीठे पानी की प्याऊ लगाकर अपने संस्थापक स्वर्गीय त्रिभुवन जैन को याद किया साथ ही राहगीरों की प्यास भी बुझाई सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed