1 July 2025

एक जिला एक उत्पाद के तहत वुडन हैंडीक्राफ्ट उत्पादों के ‘डिस्पले रैैक’ का उद्घाटन सीआईएस ने जीएसटी विभाग में लगाया 80 लीटर का आरो युक्त वाटर कूलर

सहारनपुर । चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड सर्विसेज ने एक जिला एक उत्पाद के तहत वुडन हैंडीक्राफ्ट उत्पादों का डिस्पले रैैक मुख्य निर्यातकों के सैंपल सजाकर जिलाधिकारी को सौंप कर जहां सहारनपुर की हस्तकला को नहीं पहचान दी वही जीएसटी विभाग के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 एसपी सिंह कार्यालय में 80 लीटर आरओ सुविधा युक्त वाटर कूलर प्रदान कर सामाजिक दायित्व को भी निभाया ।
सहारनपुर के जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने संस्था द्वारा स्थापित डिस्पले रैक में श्री गणेश जी की मूर्ति रखकर इसका शिलान्यास किया और इस कार्य के लिए संस्था का धन्यवाद करते हुए कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य जनपद में बन रहे वुडन हैंडीक्राफ्ट के उत्पादों की जानकारी बाहर से आने वाले व्यक्तियों को सहज ही प्रदान करना है।
डिस्प्ले रैक में मुख्यतः मिगलानी क्राफ्ट एक्सपोर्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, लियो आर्ट्स, शाइनिंग हैंडीक्राफ्ट, ए.आर.एम. इंटरनेशनल, गोयल क्राफ्ट हाउस एवं कृष्णा हैंडीक्राफ्ट्स के उत्पाद डिस्प्ले रैक में प्रदर्शित किए गए। इस दौरान उपायुक्त उद्योग वी.के. कौशल भी उपस्थित रहे।
इसके अलावा संस्था ने एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 जीएसटी कार्यालय में 80 लीटर का आर ओ युक्त वाटर कूलर प्रदान किया जिसका उद्घाटन एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 एसपी सिंह ने संस्था पदाधिकारियों के साथ फीता काटकर किया
साथ ही संस्था के पदाधिकारियों ने उनके प्रमोशन पर उन्हें बुके व शाॅल भेंंटकर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी।
इस दौरान सीआईएस अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी, चेयरमैन एच.एस. चड्ढा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कपूर, महासचिव अमित चौधरी, संयुक्त महासचिव रवि टंडन, कोषाध्यक्ष विजय वशिष्ठ , संयुक्त कोषाध्यक्ष गौरव जैन, कोऑर्डिनेटर संजय गुप्ता, सचिव राजेश गुप्ता ,सुनील सुरी, ब्रिज धीमान, वुडन हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन से परविंदर सिंह, सोम गोयल प्रमुख समाजसेवी व उद्यमी विश्वजीत पुंडीर समेत संस्था के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed