सीआईएस की तीसरी वर्षगांठ पर सोनू निगम की आवाज का जादू आज

सहारनपुर ।फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने पार्श्व गायक सोनू निगम सोनू चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड सर्विसेज की
तीसरी वर्ष गांठ पर आयोजित समन्वय-2024 में अपनी आवाज के जादू बिखेेेरेगेंऔर सहारनपुर के सैकड़ो चाहने वालों से सीधे रूबरू होंगे।
प्रमुख उद्यमी रविंद्र मिगलानी ने 3वर्ष पहले 20 अगस्त 2021 संस्था का शुभारंभ कर नगर के उद्यमियों को एक सौगात दी थी यह संस्था तभी से उद्योग जगत के साथ-साथ सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र में भी कार्य करते हुए राष्ट्र निर्माण में लगी है । संस्था ने पिछले वर्ष समन्वय-2022 आयोजित कर सूफी गायक गुरदास मान से जनमानस को रुबरू कराया था वही अब बॉलीवुड के प्रमुख पार्श्वगायक सोनू निगम से मिलने का अवसर जनमानस को दिया है। सहारनपुर के अंबाला रोड स्थित “स्वास्तिक जूूरी” में आज आयोजित होने वाले इस विशेष कार्यक्रम में सोनू निगम अपने चिर परिचित अंदाज में नए पुराने गीतों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों की सौगात से श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन करेंगे।
संस्था अध्यक्ष चेयरमैन एच.एस. चड्ढा, राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कपूर, महासचिव अमित चौधरी, कोषाध्यक्ष रवि टंडन, सीआईएस प्रवक्ता विश्वजीत पुंडीर, संयुक्त कोषाध्यक्ष गौरव जैन, कोऑर्डिनेटर संजय गुप्ता , नीरज माहेश्वरी, रविंद्र कालरा, विजय वशिष्ठ , राजीव ठाकुर,सुनील अरोड़ा, सुनील सूरी , प्रतीक मिगलानी, शुभम अरोड़ा, मयंक अग्रवाल ने कहा कि कार्यक्रम सहारनपुर के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा,राकेश ठाकुर की रिपोर्ट