12 June 2025

महामहिम ने आंगनवाडी केन्द्रों को बांटी की 325 शैक्षणिक किट आंगनवाड़ी कार्यकत्री यशोदा मां,बच्चों को देती है शिक्षा, संस्कार और स्वास्थ्य:आनंदीबेन किट देने वाले संगठनों को भी बाटें प्रशस्ति पत्र

सहारनपुर।उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की तुलना यशोदा मां से करते हुए कहा कि देश का भविष्य संवारने में आंगनवाडी कार्यकत्रियों का महत्वपूर्ण योगदान, जिस किसी सूरत नकारा नहीं जा सकता इस दौरान उन्होंने 325 आंगनबाडी केन्द्रों को किट वितरित की।
सहारनपुर में दिल्ली रोड स्थित रेनबो पब्लिक स्कूल में आयोजित आंगनबाड़ी किट वितरण समारोह में उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी दान-पुण्य का सबसे ज्यादा प्रचलन है। छोटे बच्चों में ईश्वर का वास होता है जिनकी सेवा करने से ईश्वर खुश होंगे। शैक्षणिक किट के माध्यम से जो सकारात्मक प्रभाव पडेगा वो आपको आने वाले समय में दिखाई पडेगा। उन्होने संस्थागत प्रसव को शत-प्रतिशत करने पर जोर दिया। जोकि अभी 84 प्रतिशत है। इस कार्य में आंगनवाडी कार्यकत्री पूर्ण सहयोग करें। इसके साथ ही सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत दिलाना सुनिश्चित करें। जब तक बच्चे का दाखिला पहली कक्षा में न हो जाए तब तक आंगनवाडी कार्यकत्री का दायित्व पूर्ण नहीं होता। बच्चों को संस्कार, शिक्षा और स्वास्थ्य देने में आंगनवाडी कार्यकत्रियों का महत्वपूर्ण योगदान है।आंगनवाडी कार्यकत्रियों को नई पहचान के साथ ही सम्मान मिला है। उन्होने कहा कि जो आंगनवाडी कार्यकत्री बेहतर कार्य कर रही है उनको सम्मानित किया जाए। शासकीय योजनाओं के द्वारा पात्रों को लाभान्वित किया जाए।किट में ट्राई साइकिल, झूले वाले घोडे, नम्बर्स, एबीसीडी, फल, एनिमल्स, ब्लॉक्स, पजल्स, बॉल, क्ले, रिंग्स, स्टोरी बुक्स, एजुकेशनल मैप, व्हाइट बोर्ड, मार्कर एवं डस्टर, कुर्सी, मेज आदि प्रदान की गई।
श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने किट देने में सहयोग देने वाले आईटीसी लिमिटेड के प्रबंधक सीनियर सिटीजन के संस्थापक के एल अरोड़ा, एचटीसी व आईआईए समेत विभिन्न विद्यालयों, संगठनों, एसोसिएशन व स्वयं सहायता सेवी संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान भी प्रदान किए। इससे पूर्व महामहिम ने विद्यालय प्रांगण में आईटीसी के पमेश कुमार, ज्योति ग्राम उद्योग संस्थान गंगोह के उज्जवल सैनी, आप और हम संस्था की सुनीता सैनी और मनोज उपाध्याय समेत कृषि विभाग, जिला उद्योग केंद्र और डूडा के लाभार्थियों द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण कर उनके उत्पादों की जानकारी ली।
प्रदेश के संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्य मंत्री जसवंत सैनी,राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग ब्रजेश सिंह ने कहा कि अपने वात्सल्य का आशीष प्रदान करने वाली समाजसेविका श्रीमती आनंदी बेन पटेल का राज्यपाल के रूप में मिलना हम सबका सौभाग्य हैंऔर आपके मार्गदर्शन में ही उत्तर प्रदेश विकसित प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है।
जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने कहा कि आंगनवाडी कार्यकत्रियों को किट देने का मूल उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है। यही बच्चे देश का भविष्य है। उन्होने कहा कि भारत विकास यात्रा के माध्यम से सरकार की संचालित योजनाओं को गांव-गांव तक पंहुचाया गया इतना ही नहीं देश में सहारनपुर जनपद ने सर्वाधिक 05 लाख 61 हजार 824 आयुष्मान कार्ड बनाए।
इस अवसर पर कैराना सांसद प्रदीप चौधरी, रामपुर मनिहारान विधायक देवेन्द्र निम,नकुड विधायक मुकेश चौधरी, महापौर डॉ0 अजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी, कुलपति माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय प्रोफेसर एच0एस0सिंह,चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ कुलपति श्रीमती संगीता शुक्ला, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन ताडा समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed