गुरु तेग बहादुर के मेधावी छात्रों ने रचा इतिहास प्रबंध समिति ने अथक परिश्रम व प्रदर्शन का किया सम्मान, उज्जवल भविष्य की कामना

जनावेश न्यूज़
सहारनपुर। कक्षा दसवीं व बारहवीं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को प्रबंध समिति द्वारा सम्मानित कर उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन व कठिन परिश्रम को प्रोत्साहित किया गया।
सहारनपुर के गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह में कक्षा 10 में 96 फ़ीसदी अंक प्राप्त करने वाली मीनाक्षी गवरी, 92 फीसदी
अंक पाने वाली नबिया,91.6 फ़ीसदी अंक पाने वाले शगुन को प्रबंध समिति ने माल्यार्पण व मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया। इसके अलावा कक्षा 12वीं के 96.2 फ़ीसदी अंक पाने वाले दिव्यम भट्ट ने बिजनेस स्टडीज के प्रक्टिकल में शत- प्रतिशत प्राप्त करने पर और गौरव सूरी को 95.6 फ़ीसदी, कुमारी संध्या सैनी को 91.8 फीसदी, वेदांत शर्मा को 90.6फीसदी, उदय वर्मा को 90.6फीसदी और प्रियांशी जोशी को 89.8 फ़ीसदी अंक हासिल करने पर गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल प्रबंध समिति के प्रधान सरदार सु जसवीर सिंह, सरदार परभजोत सिंह, सरदार परमिंदर सिंह कोहली, सरदार अमनप्रीत सिंह, प्रबंधक सरदार सतविंदर सिंह माकन, सरदार जसप्रीत सिंह चुंग, सरदार मंत्री सिंह मखीजा, सरदार जसपाल सिंह, सरदार मनदीप सिंह दुआ, सरदार जसपाल सिंह चावला, सरदार कुशीदर सिंह, सरदार नरिंद्र पाल सिंह, सरदार जयपाल सिंह, सरदार मनप्रीत सिंह भाटिया व प्रधानाचार्य सरदार इंद्रपाल सिंह समेत सरदार हरिंदर सिंह चड्ढा और सरदार इंद्रजीत सिंह गुरकिरपा ने समस्त मेधावी छात्रों का माल्यार्पण व अनुष्ठान भेज कर भव्य अभिनंदन करते हुए उनके अथक परिश्रम और प्रदर्शन की सराहना की।
इस दौरान मेधावी छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करते हुए विद्यालय का नाम रोशन करते रहने का विश्वास दिलाया, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट