23 June 2025

गुरु नानक इंटर कॉलेज का प्रथम पुरातन छात्र स्मृति समारोह” बितायी खट्टी-मीठी यादें ताजा,समिति ने किया सम्मान

जनावेश न्यूज़
सहारनपुर। गुरु नानक इण्टर कॉलेज ने सन 1970 से अब तक शिक्षा ग्रहण कर देश के विभिन्न क्षेत्र में सेवाएं देने वाले छात्रों का ‘पूर्व छात्र सम्मेलन “स्मृति”आयोजित कर न केवल उनके खट्टे मीठे पलों को साझा करने का अवसर प्रदान किया बल्कि कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों का उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान भी किया।
सहारनपुर के अंबाला रोड स्थित गुरु नानक इंटर कॉलेज में आयोजित “स्मृति” का शुभारम्भ शबद् कीर्तन के साथ हुआ। विद्यालय के छात्रों ने एक से बढ़कर एक चुनिंदा प्रस्तुतियों से जहां मदमस्त कर देने वाली पंजाब की अनुपम संस्कृति की झलक प्रस्तुत की वही पुरातन छात्र अतिथियों का भरपूर मनोरंजन करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया।
कॉलेज के पूर्व छात्र एवं महापौर डॉक्टर अजय कुमार सिंह नगर विधायक राजीव गुंबर,पूर्व छात्र एवं जिला जज सुंदरलाल, पूर्व छात्र आमिर खान एडवोकेट,श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान स० सुजसबीर सिंह, जनरल सक्कतर स० अमनप्रीत सिंह, गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रबंधक एवं पूर्व छात्र सरदार गुरविन्द्र सिंह कालडा, गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक एवं पूर्व छात्र स० सतविन्द्र सिंह माकन समेत अनेक पुरातन छात्रों का श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान स० सुजसबीर सिंह, जनरल सक्कतर स० अमनप्रीत सिंह, प्रबन्धंक स० जसंवत सिंह बतरा एवम् प्रबंध समिति सदस्य स० रणजीत सिंह प्रेमी ने विद्यालय का नाम रोशन करने पर अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इससे पूर्व सभी पुरातन छात्रों व शिक्षकों ने कॉलेज में बिताए अपने खट्टे- मीठे अनुभव साझा करते हुए सुनहरे अनमोल पलों को याद किया।
इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व सेवानिवृत्त अध्यापक स० सतनाम सिंह, श्रीराम वर्मा, सुरेश चन्द शर्मा, स० हरभजन सिंह कलसी, जनकराज, सोमप्रकाश कोशिक, अमीरचन्द पपनेजा, स० अतरसिंह, राजेन्द्र शर्मा एवम् स० सुच्चा सिंह को भी विशिष्ट सेवाएं देने के लिए प्रबंध समिति ने सम्मानित किया।
गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रबंधक एवं पूर्व छात्र सरदार गुरविन्द्र सिंह कालडा समेत वक्ताओं ने प्रबंध समिति के इस अंनूठे प्रयास की सरहाना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यालय के गौरवमयी इतिहास को जानने के साथ नए छात्रों को प्रेरणा भी मिलती है, ऐसे कार्यक्रम निरंतर होने चाहिए्।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सरदार मोहन सिंह चौहान ने प्रबंध समिति द्वारा आरंभ किए गए स्मृति समारोह भविष्य में भी आयोजित करते रहने का आश्वासन दिया, कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र शर्मा द्वारा किया गया,सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed