21 June 2025

“सपा का पीडीए जन संवाद सम्मेलन” पीडीए को करें मजबूत, 27 में बनेगी सरकार : सलीम इकबाल

जनावेश न्यूज़
सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के “पी डी ए जनसंवाद सम्मेलन”में आह्वान किया कि सभी कार्यकर्ता पिछड़ा-दलित- अल्पसंख्यक समाज को मजबूत करतें हुए 27 के चुनाव की तैयारी में जुट जाए, क्योंकि चुनाव में पड़ा की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
सहारनपुर के मल्हीपुर रोड़ स्थित एक सभागार में अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन लियाकत अली व पूर्व राज्यमंत्री विनोद तेजियान द्वारा आयोजित पी.डी.ए. जनसंवाद सम्मलेन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी ने कहा कि समाजवादी पार्टी दलित पिछडा व अल्पसंख्यक वर्ग को एकजुट करने का काम कर रही है ताकि आगामी विधानसभा चुनावों में उत्तर प्रदेशों में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाकर इन वर्गों का उत्थान किया जा सके। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के पास सियासत के अनेक मुद्दे हैं इसलिए वह ऑपरेशन सिंदूर पर राजनीति करने के बजाय प्रधानमंत्री के साथ है क्योंकि यह हमारे देश की सुरक्षा का मामला है।
उन्होनें कहा कि हमारे पास सियासत के लिए महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार समेत अनेक मुद्दे हैं,देश की सुरक्षा के मामले में हम सबको एक हो जाना चाहिए। उन्होनें कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा चलाये जा रहे पी.डी.ए. अभियान के तहत घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार करने के साथ ही दलित पिछडों व अलपसंख्यकों को पार्टी से जोडने का काम करें ताकि आगामी विधानसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनायी जा सके।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राकेश कुमार लोदी ने कहा कि केन्द्र व उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते देश व प्रदेश की जनता त्रस्त है, इसलिए सपा कार्यकर्ता आपसी मतभेद भुलाकर जीत का लक्ष्य लेकर मिशन 2027 की तैयारी में जुट जायें ताकि देश व प्रदेश में जातिवादी व साम्प्रदायिक ताकतों का सफाया किया जा सके।
अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन लियाकत अली व पूर्व राज्यमंत्री विनोद तेजियान ने कहा कि समाजवादी पार्टी में ही सभी वर्गों का हित सुरक्षित है, क्योंकि समाजवादी पार्टी ही सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का काम कर रही है जबकि भाजपा सहित अन्य राजनीतिक दल जाति व धर्म के नाम पर नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। इसलिए हमें सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होनें सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने का आह्वान किया। सम्मेलन को पूर्व विधायक मनोज चौधरी, पूर्व विधायक विरेन्द्र ठाकुर, सपा जिलाध्यक्ष अब्दुल वाहिद, देहात विधायक आशु मलिक के प्रतिनिधि हैदर मुखिया, बेहट विधायक प्रतिनिधि अली खान,पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष इं. विजेश कुमार शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष मजाहिर मुखिया, सपा महानगर विधानसभा प्रभारी अभिषेक टिंकू अरोडा, सपा महानगर अध्यक्ष नवाब अंसारी, प्रदेश सचिव मजाहिर राणा, जिला उपाध्यक्ष अब्दुल गफूर, वरिष्ठ सपा नेत्री रूही अंजुम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आलम राणा ने भी संबोधित किया।
इस दौरान वरिष्ठ सपा नेता प्रदेश सचिव राजेश सैनी बडकलां, महिला सभा की जिलाध्यक्ष महजबी खान, फैसल सलमानी, गुलजार सलमानी, हसीन कुरैशी, हैदर मुखिया, इसरार चौधरी, वेदपाल पटनी, राकेश यादव, संदीप उर्फ अच्छन यादव, सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed