एससी एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने किया 70 शिक्षकों का सम्मान अंतिम पायदान तक शिक्षा की अलख जगाने का लिया संकल्प

जनावेश न्यूज़
सहारनपुर। एससी एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार समेत अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में विभाग से सेवानिवृत 70 शिक्षक-शिक्षकाओं का अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र भेंट कर गर्म जोशी के साथ भव्य अभिनंदन करते हुए शिक्षा के स्तर को सुधारने व शिक्षा की अलख अंतिम पायदान पर खड़े हर उस व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प लिया जो इससे आज भी वंचित है।
सहारनपुर में दिल्ली रोड स्थित एक होटल में आयोजित “शिक्षक सम्मान व शिक्षा उन्नयन गोष्ठी” का शुभारंभ भगवान गौतम बुद्ध और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, रामपुर मनिहारान विधायक देवेंद्र निम, एडी बेसिक राजेश कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमारी कोमल,वित्त एवं लेखा अधिकारी इंद्रेश कुमार एसोसिएशन जिला अध्यक्ष राकेश नौटियाल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुंवर सिंह बर्मन समेत समस्त अतिथियों ने सेवानिवृत शिक्षकों का अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह वह सम्मान पत्र भेंट कर भव्य अभिनंदन किया और कहा कि वह जीवन पर्यंत समाज को नई दिशा व प्रेरणा देते रहेंगे।
इस दौरान मुख्य रूप से एसोसिएशन जिला महामंत्री विक्रम सिंह कोषाध्यक्ष, वीरेंद्र सिंह, मंडल मंत्री मानसिंह बर्मन, लहरी सिंह, प्रमोद नौटियाल, देवेंद्र कुमार, चंचल कुमार, संजय सहगल, दीपक कटारिया, कमल किशोर, अमित कुमार अखिलेश कुमार, अजीत सिंह, जोगिंदर सिंह, वन औरसीताराम सहगल, अस्मिता पालीवाल, श्रीमती सोनिया सहगल, बलियाखेड़ी ब्लॉक मंत्री श्रीमती योगिता पालीवाल व समस्त ब्लॉकों के अध्यक्ष, मंत्री और कोषाध्यक्ष समेत जनपद भर के सैकड़ो शिक्षक इस सम्मान समारोह के गवाह बने, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट