1 July 2025

और जब हो जाए हवाई हमला…….

हवाई हमले के खतरे के मद्देनज़र आपको व आपके द्वारा आप के आस पड़ोस को जानकारी देने हेतु मुख्य बिंदु :-
1. घर/ होटल/ स्कूल/अस्पताल, किसी भी
परिसर के छत पर रखें ज्वलनशील सामग्री
जैसे लकड़ी, घास फूस , कागज , गत्ता,
टायर, प्लास्टिक , कपड़ा ,पेट्रोल , डीजल ,
केरोसीन, थिनर आदि को छत से हटाकर
किसी सुरक्षित स्थान पर रखेंगे ।
2. छत पर किसी भी चमकीली सामग्री जैसे कांच , स्टील से बनी या स्टील पेंट की हुई कोई भी सामग्री नहीं रखेंगे । यदि छत से नहीं हटा सकते हैं तो उस पर काला पेंट या काले कपड़े से अच्छी तरह से ढक देंगे ।
3. ⁠घरों की खिड़कियों और रोशनदानों को पूरी तरह ढकने के लिए, ताकि घर में मोमबत्ती जलाने पर भी रोशनी की एक किरण भी बाहर ना जाये, पुराने गत्ते/अखबार/काले कंबल/पुरानी मोटी चादर आदि तैयार रखेंगे ताकि black out का आदेश आते ही आप इसका इस्तेमाल कर सकें ।
4. ⁠ब्लैक आउट (Black out ) का आदेश आते ही कोई भी अपने घर इन्वर्टर( Inverter ) से रोशन ना करे। ये आपके और आपके शहर के लिए नुकसानदायक हो सकता है ।
5. ⁠सभी अपने घर पर घर के सदस्यों की संख्या के अनुसार मेडिकल किट अवश्य रखें जिसमें गोल पट्टी 6 इंच /4 इंच , डेटोल या अन्य एंटीसेप्टिक लोशन या क्रीम , मेडिकल रूई, बैंडेज, बुखार व दर्द निवारक गोली इत्यादि ।
6. ⁠यदि आपके घर की गली से मेन रोड के बीच किसी ने रोड पर कोई मलवा डाला हुआ है, कीचड़ या नालि का पानी बह रहा हो या किसी भी कारण से आने जाने का रास्ता बाधित हो रहा है तो तुरंत आस पड़ोस या प्रशासन के सहयोग से मार्ग साफ़ करायें ताकि फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस या अन्य कोई सहायता आपके घर तक बिना किसी अड़चन के तुरंत पहुँच सके और जानमाल की सुरक्षा समय पर कर सके ।
7. ⁠अपने घर पर पीने के पानी के अलावा पानी के हौद या प्लास्टिक के बड़ी टंकियों को भर कर और ढक कर रखें तथा घर पर 4 से 6 खाली और मज़बूत बाल्टियाँ अवश्य रखें ताकि आग लगने की स्तिथि में आप करंट ⚡️ से सावधानी बरतते हुए फायर ब्रिगेड की गाड़ी के आने से पहले स्वयं आग को अपनी क्षमता और उपलब्ध साधन अनुसार ज़्यादा फैलने से रोक सकें।
8. ⁠यदि आपके परिसर में Fire extinguisher 🧯 हैं तो उनको भरवाकर इस्तेमाल करने हेतु तैयार रखें ।
9. ⁠हवाई हमले से पहले , हवाई हमले के दौरान व हवाई हमला ख़त्म होने की सूचना जनमानस को साईरन ( siren ) की अलग अलग ध्वनि के माध्यम से दी जाती है जिसे पहचानना अति आवश्यक है।
10. ⁠हवाई हमले की स्तिथि में आप घर के बाहर खुले स्थान पर लेट जाएँगे, अपने कानों को उंगली से बंद करेंगे और आपका सीना ज़मीन से लगा हुआ नहीं होगा बल्कि ज़मीन से उठा हुआ होगा ताकि बम गिरने से ज़मीन की वाइब्रेशन आपके दिल को सीधे नुक़सान नहीं पहुँचा सके।

You may have missed