1 July 2025

आशु मलिक ने याचिका समिति के समक्ष उठाई लंबित समस्याए विशेष कमेटी गठित, एक माह में देगी रिपोर्ट

जनावेश न्यूज़
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा याचिका समिति की बैठक में काफी लंबे समय से लंबित नमामि गंगे, ग्रामीण जलापूर्ति विभाग व उच्च शिक्षा विभाग की याचिकाओ को सहारनपुर देहात विधायक आशु मलिक ने पूर्ण तथ्यों के साथ रखा जिनका निस्तारण को स्थलीय निरीक्षण कर एक माह के भीतर रिपोर्ट समिति को भेजने के निर्देश दिए गए।
उत्तर प्रदेश विधान सभा में आयोजित बैठक में सहारनपुर देहात विधायक व याचिका समिति सदस्य आशु मलिक ने देहात क्षेत्र की समस्या रखते हुए कहा कि पिछले तीन वर्षों से लंबित देहात क्षेत्र की जनता से जुड़ी समस्याओं को दूर कराने के लिए समिति के अध्यक्ष के माध्यम से पत्र प्रेषित कर नमामि गंगे योजना के अंतर्गत जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में पेयजल आपूर्ति तीन साल सें भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी विधान सभा के एक भी गाँव में पानी नहीं पहुंच पाया पेयजल उपलब्ध नहीं होने की स्थिति सारी सड़के ध्वस्त कर दी गई पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी अभी तक पूरा नहीं हो पाया जिससे क्षेत्र की जनता बुरी तरह त्रस्त है।
सभी समस्याओं का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए समिति अध्यक्ष ने
समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराने व प्रमुख सचिव द्वारा विशेष कमेटी गठित कर विधान सभा क्षेत्र में पहुँचकर इसकी गंभीरतापूर्वक जाँच कराने के की निर्देश दिए और इसके उपरांत एक माह के भीतर रिपोर्ट समिति को प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया, राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed