1 July 2025

“भागीदारी एक पहल” के तहत उत्कृष्ट योगदान का सम्मान समाज सेवा के लिए मिलेगी नहीं ऊर्जा : राखी

जनावेश न्यूज़
सहारनपुर। “भागीदारी एक पहल” के तहत डॉ श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल ने ‘एनुअल पार्टनर मीटिंग’ में ६५ से ज्यादा सामाजिक संगठन कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों को उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित कर उत्साह वर्धन किया गया।
दिल्ली रोड स्थित डॉ श्राफ हॉस्पिटल प्रांगण में आयोजित पार्टनर मीट का शुभारंभ डॉ श्राफ हॉस्पिटल नई दिल्ली प्रबंधक अर्नब मोदक, सीनियर मैनेजर राखी नथावत, लीड विजन सेंटर ऑपरेशन दीपक रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान वक्ताओं ने अस्पताल की सुविधाओं, लीड विजन सेंटर ऑपरेशन, दीपक रावत, ने विजन सेंटर सुविधाओं, कम्युनिटी मैनेजर नवल चौहान ने कैंप में जनसहभागिता लीड क्लिनिकल ऑप्टोमेट्री बीरेंद्र प्रताप जी आंखों की बीमारी के बारे में जानकारी दी,लीड अपीडियाट्रिक प्रोजेक्ट जिशान सिद्दीकी, द्वारा बच्चों में आंखों की बीमारी एवं इलाज के बारे मैं विस्तार से जानकारी दी,अन्त में सभी सहयोगियों को सर्टिफिकेट और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कम्युनिटी ऑप्टोमेट्रिस्ट परविंदर ने मंच संचालन कर स्वागत किया, और डॉक्टर  सुमित मालिक ने कार्यक्रम को सफल बनने के लिए धन्यवाद किया ।
इस दौरान आउटरीच टीम के अंकितकुमार युवराज सचिन पुंडीर , विमल ,संदीप, कार्तिक सक्सेना, सचिन समेत अनेक सदस्य उपस्थित रहे, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed