19 March 2025

“उद्यमी संवाद एवं अभिनंदन कार्यक्रम”आयोजित वुडन कलस्टर को सरकार दे मूलभूत सुविधाएं, बढेगा निर्यात : मिगलानी

जनावेश न्यूज़
सहारनपुर । चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड सर्विसेज, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एवं लघु उद्योग भारती सहारनपुर इकाई के संयुक्त तत्वाधान में उ.प्र. के कैबिनेट मंत्री, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम, खादी ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग मंत्री राकेश सचान का भव्य अभिनंदन कर जनपद के विकास से संबंधित 12 सूत्रीय मांग पत्र सौप समस्त समस्याओं के समाधान करने का अनुरोध किया जिससे जनपद का कारोबार 5000 करोड़ तक पहुंच सके।
सहारनपुर के दिल्ली रोड स्थित एक होटल में आयोजित “उद्यमी संवाद एवं अभिनंदन कार्यक्रम” में मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, विशिष्ट अतिथि संस्था के संरक्षक व मेयर डॉक्टर अजय सिंह, सहारनपुर मंडल की संयुक्त आयुक्त उद्योग श्रीमती अंजू रानी, उपायुक्त वी.के. कौशल, उपायुक्त मुजफ्फरनगर जैस्मिन व उपायुक्त शामली बनवारी लाल व सहायक उपायुक्त उद्योग का संस्था के पदाधिकरियों ने स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र बुके व फूल मालाओं से भव्य अभिनंदन किया।
अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी ने कैबिनेट मंत्री को सहारनपुर के औद्योगिक विकास से संबंधित 12 सूत्रीय ज्ञापन देते हुए कहा कि सहारनपुर का वुडन हैंडीक्राफ्ट विश्व प्रसिद्ध है जो उत्तर प्रदेश में ‘एक जनपद एक उत्पाद’ में चिन्हित है। इस उद्योग से प्रत्यक्ष एवं प्रत्यक्ष से डेढ़ से 2 लाख व्यक्ति जुड़ा हुआ है सहारनपुर से लगभग 1000 करोड रुपए का निर्यात प्रतिवर्ष होता है। वुडन क्लस्टर को यदि सरकार मूलभूत सुविधाएं दे तो यह उद्योग 1000 करोड़ से बढ़कर 5000 करोड़ का निर्यात कर सकता है, साथ ही
सरसावा एयरपोर्ट से लखनऊ, मुंबई, बैंगलोर जैसे बड़े शहरों के लिए हवाई यात्रा सुविधा होनी चाहिए इससे जनपद वासियों को तो सुविधा मिलेगी ही साथ ही देश व विदेश से आने वाले ग्राहक सीधे सहारनपुर पहुंचेंगे और सहारनपुर के निर्यात को बढ़ावा मिलेगा ।
कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने तीनों संगठनों के प्रतिनिधियों को लखनऊ आमंत्रित किया जिससे संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठकर एमएसएमई की समस्याओं पर बिंदुवार चर्चा कर समस्याओं का समाधान कराया जा सके।
समारोह में मुख्य रूप से अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी, चेयरमैन एच.एस. चड्ढा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कपूर, कोषाध्यक्ष विजय वशिष्ठ, संयुक्त कोषाध्यक्ष गौरव जैन, कोऑर्डिनेटर संजय गुप्ता , वरिष्ठ सदस्य दर्शन कुमार गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य सरदार तेजिंदर तनेजा, नमन बत्रा, लघु उद्योग भारती के मंडल अध्यक्ष अनुपम गुप्ता, आईं आई ए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राम जी सुनेजा समेत अनेक उद्यमी उपस्थित रहे, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed