1 July 2025

“लघु उद्योग भारती का होली महोत्सव” गोवा की मदमस्त कर देने वाली संस्कृति से सरोबार हुए दर्शक देश को एक सूत्र में पिरोती है लघु उद्योग भारती : अटल राय

जनावेश न्यूज़
सहारनपुर। उद्योग व सांस्कृतिक धरोहर को सजोने में प्रमुख स्थान रखने वाली “लघु उद्योग भारती”के ‘होली महोत्सव’ में इस बार गोवा की मदमस्त कर देने वाली संस्कृति को गीत-संगीत और पारंपरिक वेशभूषा के बीच न केवल मंच पर प्रस्तुत किया बल्कि दर्शकों को भी नृत्य कर झूमने पर मजबूर कर दिया।
सहारनपुर के दिल्ली रोड स्थित एक बैंकट हॉल में आयोजित होली महोत्सव का शुभारंभ सहारनपुर मंडल के मंडलायुक्त अटल कुमार रॉय ,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ,सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र, संयुक्त आयुक्त उद्योग श्रीमती अंजू रानी ,उपायुक्त उद्योग वी. के. कौशल, मंडल अध्यक्ष अनुपम गुप्ता एवं संघ के वरिष्ठ अधिकारियों के दीप प्रज्वलन व गणेश वंदना के साथ हुआ ।
इस दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि औद्योगिक संगठन लघु उद्योग भारती सब को साथ लेकर सामंजस्य स्थापित करने की कला बखूबी जानती है ।पूरे देश को एक सूत्र में पिरोकर कार्य करना ये ही संगठन दर्शाता है ।संगठन की विचारधारा सशक्त है, और ऐसे कार्यक्रम जिनमे परिवार को जोड़ा जाता है,संगठन की नींव को मजबूत करते है ।
मंडल अध्यक्ष अनुपम ने कहा कि पूरे वर्ष संगठन के कार्यक्रम होते हैं जिनमे केवल सदस्य ही भाग लेते अपितु संगठन वर्ष में होली व दीपावाली पर सदस्यों के परिवारों के लिए भी कार्यकम आयोजित करता है जिससे परिवार भी संगठन के साथ जुड़ाव महसूस करते है ।
महोत्सव में ‘गोवा के लाइव बैंड’ ने गीत -संगीत की एक के बाद एक चुनिंदा प प्रस्तुतियों से ‘गोवा की संस्कृति’ को मंच पर प्रस्तुत कर दर्शकों को मदमस्त होकर नाचने पर विवश कर दिया और संस्था से जुड़े पदाधिकारी सदस्य देर रात तक झूमते गाते हुए लुफ्त उठाते रहे।
महोत्सव में मुख्य रूप से लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष वरुण अग्रवाल, महामंत्री राजीव चानना, प्रमुख उद्यमी मयंक अग्रवाल, श्रीमती रचना अग्रवाल,शौर्य जैन, संचित सागर, कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा, प्रभारी दुष्यंत सैनी, राजीव आनंद, मुकेश शर्मा रजत अग्रवाल, प्रतीक बंसल, सुशांत चावला, संजय गोयल, संदीप अग्रवाल, संदीप कपूर, अम्बर जैन, प्रवेश विज, नवनीत विज, आशीष चुंघ, मनीष चुघ, सुनील सूरी कुलदीप धमीजा, अक्षय जैन, अनुज जैन, शामली से अंकित, आलोक, आशीष अनुज, अमित व मुजफ्फरनगर से राजेश जैन, जगमोहन, हर्ष वर्धन व देवराज सिंह समेत सैकड़ो सदस्य उपस्थित रहे । मंच संचालन सुशील सडाना एवं वरुण अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed