“स्वरोजगार मेला ‘एक कदम उद्यमिता की ओर’ आयोजित सृजन शक्ति से महिलाएं तलाशे रोजगार के नए अवसर : प्रो. विमला

जनावेश न्यूज़
सहारनपुर।मुन्नालाल एवं जयनारायण खेमका गर्ल्स कॉलेज के गृह विज्ञान ,नवाचार परिषदसंस्थान और भारतीय भाषा, संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ सहित माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित “स्वरोजगार मेले ‘एक कदम उद्यमिता की ओर’ में युवाओं को एक मंच प्रदान करते हुए हस्तकला, हस्तशिल्प, श्रीअन्न से निर्मित भारतीय पकवान, चित्रकला प्रदर्शनीके माध्यम से न केवल महिला उद्यमियों की प्रतिभा प्रदर्शित की गई बल्कि महिला सशक्तिकरण का संदेश भी दिया गया।
सहारनपुर के मुन्नालाल जयनारायण खेमका महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित इस रोजगार मेले का शुभारंभ मां शाकंभरी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. विमला वाई. के द्वारा फीता काट किया गया। अतिथि देवों भव की परम्परा के तहत सभी अतिथियों का अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया साथ ही कु. ज़रका एवं कु. चेल्सी ने “पधारो म्हारे देश” गाने पर प्रस्तुति देकर अतिथियों का स्वागत किया।महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा महिला सुरक्षा विषय पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात छात्राओं ने “कौन रंग फागुन रंगे” गाने पर प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम संयोजक प्रो. सीमा रानी ने स्वरोजगार मेले की प्रासंगिकता व आवश्यकता से सभी को अवगत कराया। कुलपति प्रो. विमला वाई. ने पुराणों को याद करते हुए महिलाओं को अपनी अंदर की शक्ति को समझ कर अपने लिए खुद खड़े होने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा उन्होंने महिलाओं को अपनी सृजनशक्ति उपयोग करके रोजगार के नए अवसर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। विशिष्ठ अतिथि नगर निगम,महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह ने वर्कशॉप एवं साइंस को महत्व देते हुए आहवान किया कि बदलते देश के साथ अगर आज की नारी कुछ कर रही है तो सबको उसके साथ खड़ा होना चाहिए।मुन्नालाल एवं जयनारायण खेमका गर्ल्स कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्या प्रो. अनुपम बंसल ने सभी का आभार जताया।
इस दौरान मुख्य रूप से माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी, क्रीड़ा अधिकारी प्रो. संदीप गुप्ता, महाराज सिंह कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार, गोचर महाविद्यालय के प्राचार्य एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विश्वविद्यालय समन्वयक प्रो. ओमकार सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र, सहारनपुर के निदेशक एवं वैज्ञानिक डॉ. आई. के. कुशवाहा, महाराज सिंह कॉलेज की प्रबंध समिति के सचिव रवि सिंघल, जे वी जैन कॉलेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष आई.जी. जैन, पी.एन.बी.आर सी टी के अमित कुमार चौबे महाविद्यालय कार्यवाहक प्राचार्या प्रो. अनुपम बंसल, महाविद्यालय की प्रबंध समिति के सचिव बी. के. माहेश्वरी एवं सदस्यगण एस. के. गर्ग, मोहन शर्मा, वी. के. चौहान और नीरज माहेश्वरी के अलावा महाविद्यालय की शिक्षिकाए और छात्राएं भी उपस्थित रहीं, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट