1 July 2025

श्री बालाजी धाम का 17वां वार्षिक महोत्सव सुंदरकांड विशाल भंडारे के साथ संपन्न “हमारे साथ है रघुनाथ हमें किस बात की चिंता….….”

जनावेश न्यूज़
सहारनपुर। श्री बालाजी धाम का 17वां वर्षिक महोत्सव संगीतमय सुंदरकांड पाठ, हवन यज्ञ व विशाल भंडारे के साथ पारंपरिक के श्रद्धा भाव से संपन्न हो गया।
सहारनपुर में बेहट रोड स्थित श्री बालाजी धाम में संस्थापक पंडितअतुल जोशी जी महाराज के सानिध्य में सप्ताह भर से चल रहे महोत्सव में प्रभात फेरी, भजन कीर्तन और नगर भ्रमण समेत लगातार अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए अंतिम पायदान पर विश्व वीख्यात पंडित अजय यागनिक ने संगीतमय सुंदरकांड पाठ प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को राम नाम से जोड़ा।
इससे पूर्व प्रातः काल में श्री बालाजी महाराज के स्वरूप के सामने सहस्रचारन किया गया जिसमें हनुमान जी महाराज का 1000 लडडू से, 1000 गुलाब से, 1000 इलायाची से, 1000 लौंग से श्रृंगार किया गया । सहस्रचारन आचार्य अमित भारद्वाज आचार्य मोहित आचार्य शुभम मंत्री आचार्य शुभम कौशिक अचार्य सार्थक जोशी आचार्य शांतनु जोशी ने संपन्न कराया। सहस्रचारन विशेष रूप से श्री अतुल जोशी जी महाराज के सानिध्य में पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, कमल प्रकाश शर्मा, अनसूया जोशी ,पवन राठौड़ ,उमेश जोशी ,रमेश जोशी के द्वारा किया गया। पंडित अजय याग्निक ने सुंदरकांड पाठ में भजन “हमारे साथ है रघुनाथ हमें किस बात की चिंता, और श्री राम स्तुति श्री रामचंद्र कृपालु भजमन हरण भवभय दारुणाम” से भक्तों को मंत्र मुक्त कर दिया उन्होंने कहा कि आज हमें अपने बच्चों को हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करना चाहिए क्योंकि हनुमान चालीसा में वर्णित है बल बुद्धि विद्या देव वही हर क्लेश विकार। श्री हनुमान जी की आराधना करने से हमें बल बुद्धि विद्या और भक्ति का आशीर्वाद प्राप्त होता है अगर किसी को भगवान के चरण को प्राप्त करना है तो उन्हें हनुमान जी की भक्ति करनी चाहिए।
महोत्सव का समापन विशाल यज्ञ व भंडारे के साथ हुआ जिसमें हजारों श्रद्धालुओं में प्रसाद ग्रहण कर बालाजी का आशीष प्राप्त किया सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed