22 June 2025

ओजपुरा रविदास मंदिर ने 648वीं जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा संत रविदास के वचनों पर चलने का किया आह्वान

जनावेश न्यूज़
सहारनपुर।श्री गुरु रविदास मंदिर ओजपुरा ने सतगुरु रविदास के 648 वें प्रकाशोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाल सतगुरु के वचनों को अपनाने का आह्वान किया और प्रकाशोत्सव का समापन विशाल भंडारे के साथ हुआ।
सहारनपुर के नवीन नगर स्थित ओजपुरा रविदास मंदिर से आरंभ हुई शोभायात्रा का उद्घाटन सुरेंद्र जंयत, रामकुमार शिंदे, वार्ड 10 के पूर्व पार्षद राजेंद्र कुमार अध्यक्ष चौधरी अजब सिंह, महासचिव विनोद कुमार एडवोकेट और कोषाध्यक्ष अरुण कुमार नवाब ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया शोभायात्रा में जहां सद्गुरु के जीवन चरित्र और वचनों को दर्शाती झांकियां आरक्षण का केंद्र बनी रही वहीं सतगुरु की शिक्षाओं को जीवन में अपनाने का आह्वान किया गया।
शोभायात्रा ओजपुरा रविदास मंदिर से आरंभ होकर चंद्र नगर, हाथी गेट से सोफिया मार्केट, मधुबन बिहार, जे जे पुरम होती ही वापस ओजपूरा मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई इस दौरान मुख्य रूप से उपाध्यक्ष परसराम, सिंधु राज, सिद्धार्थ भारती, सचिन देव, रविंद्र सहगल, पार्षद शिवराज सिंह, रघुवीर सिंह, संकेत गौतम, जनेश्वर प्रसाद, रोहित कमल, संगठन मंत्री दिलेराम, अजय कुमार गौतम, हिमांशु कश्यप, यशपाल एडवोकेट, प्रबंधक वीरेंद्र सहवाग, रामकुमार संयोजक सचिन कुमार बंटी और संदीप कुमार पप्पू सुमित समस्त पदाधिकारी व सेंकड़ों श्रद्धालुगण उपस्थित रहे, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed