संत रविदास का 648 वां जन्मोत्सव सउल्लास संपन्न भव्य शोभायात्रा निकाल बुराइयां छोड़ने का आह्वान

जनावेश न्यूज़
सहारनपुर।युवा कल्याण समिति कोरी माजरा ने हर वर्ष की भांति इस बार भी संत रविदास जी की भव्य शोभा यात्रा निकाल 648 वां जन्मोत्सव पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ श्रद्धा भाव से मनाया ।
सहारनपुर के कोरी माजरा स्थित प्राइमरी स्कूल से आरंभ हुई शोभायात्रा का विधिवत् शुभारंभ भाजपा मानक मऊ मंडल के अध्यक्ष जोगिंदर लाला, वार्ड 10 के पूर्व पार्षद राजेंद्र कुमार, वार्ड चार के पार्षद अनिल गुप्ता, बसपा के स्टार प्रचारक भानु प्रताप सिंह, बसपा के पूर्व महानगर मंत्री सी पी सिंह व संत रविदास युवा कल्याण समिति अध्यक्ष जगन्नाथ भारती ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शोभायात्रा में मशहूर बैंडों के अलावा नासिक बैंड धार्मिक धुनों से वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे जिस पर श्रद्धालु नृत्य करते चल रहे थे साथ ही महापुरुषों के जीवन चरित्र पर आधारित झांकियां भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। शोभा यात्रा प्राइमरी स्कूल से आरंभ होकर आईटीसी गेट, जे जे पुरम पुलिया और पंतनगर से होते हुए वापस प्राइमरी स्कूल पहुंचकर संपन्न हुई।
इस दौरान मुख्य रूप से संत रविदास युवा कल्याण समिति के सचिव सचिन खुर्चान, कोषाध्यक्ष विकास प्रवीण, राजीव कुमार, शुभम खुर्चान, अर्चित खुर्चान, गौरव कुमार, राहुल, दीपक कुमार, पंकज कुमार, दीपक खुर्चान, अंकुर, विवेक खुर्चान, अमित बागले, काली, वीरेंद्र सोनीवाल, निखिल सोनीवाल एवं गुरविंदर लहरी समेत सैकड़ो श्रद्धालुओं ने अपनी सक्रिय भागीदारी की, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट