आदेश का उल्लंघन,साप्ताहिक बंदी में भी खुल रही है दुकानें

जनवेश न्यूज़
सहारनपुर।नगर निगम द्वारा मंगलवार की साप्ताहिक बंदी शक्ति से लागू किए जाने के बावजूद भी मंगलवार के दिन दुकाने खुल रही जो ने केवल आदेश की नाफरमानी है बल्कि उन दुकानदारों के साथ भी अन्याय है जो साप्ताहिक बंदी में दुकान बंद करके आदेश का पालन कर रहे हैं।
नगर निगम सहारनपुर में नेहरू मार्केट में लगने वाले साप्ताहिक मंगल बाजार को मेला गुघाल क्षेत्र में शिफ्ट करके दुकानदारों को रोजगार के लिए जगह उपलब्ध कराई गई नगर आयुक्त संजय चौहान ने यह भी निर्देश दिए थे कि साप्ताहिक बंदी के दौरान बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे यदि इस दौरान कोई दुकानदार दुकानें खोलकर आदेश का उल्लंघन करेगा तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। आदेश के बावजूद अंबाला रोड, नेहरू मार्केट व कोर्ट रोड पर दुकानदार धड़ल्ले से दुकानें खोलकर आदेश की नाफरमानी कर रहे हैं, देखना यह है कि नगर निगम ऐसे दुकानदारों पर कब और कैसे कार्यवाही करता है ? सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट