1 July 2025

सउल्लास मना बाबा लाल दयाल का 670वां जन्मोत्सव वर्षा रागिनी ने भजनों से बांधा समां, सतगुरु के चरणों में ही सब सुख : राजेश कपूर

जनावेश न्यूज़
सहारनपुर।सतगुरु बाबा लाल दयाल का 670 वां जन्मोत्सव श्री सद्गुरु बाबा लाल सेवक मंडल ने सुंदरकांड व भजन कीर्तन के बीच पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाकर मांगी मन्नते ।
सहारनपुर के बाबा लाल दास रोड स्थित बाबा लाल दास प्रांगण में जन्मोत्सव का शुभारंभ प्रधान अशोक अरोड़ा महामंत्री राजेश कपूर व लाल द्वारा प्रमुख इंद्र मोहन जोशी ने ध्वजारोहण के साथ किया सुंदरकांड के बाद अंबाला से पधारी भजन उपदेशक व गायिका वर्षा रागिनी ने गुरु की महता बताते हुए कहा कि यह बाबा लाल दास की तपोभूमि है जहां भक्तों के आने मात्र से उनका कल्याण हो जाता है। महामंत्री राजेश कपूर ने कहा कि बाबा लाल दास जी एक युग दृष्टा संत थे जिन्होंने सहारनपुर में गंगा मां को प्रकट किया और आज उन्हीं की छत्रछाया में सहारनपुर फल-फूल रहा है। नगर विधायक राजीव कुमार वह महापौर डॉक्टर अजय सिंह ने कहां की गुरु के वचनों को जीवन में उतार कर हम अपना कल्याण कर सकते हैं और ऐसे संतों का अवतरण लोक कल्याण के लिए ‌ सेवक मंडल की ओर से पवन अवस्थी, सचिन लूथरा, मनीष अरोड़ा व मनीष आनंद ने अतिथियों को स्मृति चिन्हित भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य रूप से श्रीमती पूजा कपूर मोनिका कलर रूबी भाटिया नीलम शर्मा विजय भाटिया ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए तो प्रदीप श्री राजकुमार गंभीर एवं विनोद शर्मा ने गुरु की महिमा का बखान किया।
समझ में मुख्य रूप से राजेश कपूर ,प्रदीप शर्मा, रवि कुमार ,हरीश मल्होत्रा, जुग्गी लाल भाटिया, रमेश बांगा ,
सुनील पाहुजा, रमेश भाटिया, गौरव गांधी, पारस भाटिया, रवि भाटिया, नवीन भाटिया, कुलदीप धमीजा, सन्नी ठक्कर, परवीन बोहरा, गौरव डंग, सीमा आनंद, अनामिका गुजराल, श्रीमती पूजा गुजराल, शिवम बांगा समेत सैकड़ो श्रद्धालुओं ने सतगुरु की पूजा अर्चना कर आशीष प्राप्त किया, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed