23 June 2025

बिल्ड भारत एक्सपो-2025 19 मार्च से, आई आई ए मेजबानों में औद्योगिक उत्पादों को दुनिया में मिलेगी पहचान : प्रमोद सडाना

जनावेश न्यूज़
सहारनपुर।इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चैप्टर चेयरमैन अनूप खन्ना ने कहा कि बिल्ड भारत एक्सपो-2025 सभी उद्यमियों के लिए उत्पाद प्रदर्शन का सशक्त माध्यम साबित होगा जिसमें सहारनपुर से एक दर्जन से अधिक उद्यमी भागीदारी करेंगे।
सहारनपुर के प्रताप नगर स्थित आई आई ए कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री खन्ना ने कहा कि19 से 21 मार्च 2025 तक दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजित होने वाला यह एक्सपो औद्योगिक नवाचार, व्यावसायिक सहयोग को बढ़ावा देने और दुनिया के सामने भारत की विनिर्माण (मैन्युफैक्चरिंग) क्षमता को प्रदर्शित करने का सशक्त माध्यम होकर उबरेगा। एक्सपो का उद्देश्य भारतीय उद्योगों की ताकत, क्षमता और नवाचारों को प्रदर्शित करना है, जो एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के दृष्टिकोण को दुनिया के सामने रखेगा, जिसमें भारत सरकार और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संगठनों के गणमान्य व्यक्ति भागीदारी करने जा रहे हैं।इस एक्सपो का उद्घाटन 19 मार्च व समापन 21 मार्च 2025 को भारत सरकार की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण करेंगी।
पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी सुनेजा ने कहा कि बिल्ड भारत एक्सपो में 340 स्टॉल पर औद्योगिक उत्पादो और क्षेत्रों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की जाएगी जिसमें ग्रीन एंड क्लीन एनर्जी, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन मटेरियल, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्सऔर भी बहुत कुछ है। यह एक्सपो भारतीय एमएसएमई और वैश्विक प्रतिभागियों के लिए एक बेहतरीन नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म के रूप में काम करेगा।
राष्ट्रीय सचिव प्रमोद सडाना ने कहा कि इस एक्सपो को एमएसएमई मंत्रालय स्टॉल शुल्क की 80-100 प्रतिशत तक की प्रति पूर्ति प्रदान करेगा, साथ ही ओडीओपी और एमडीए योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार और युपीनेडा आदि से भी समर्थन प्राप्त है। असम सरकार सहित अन्य पूर्वाेत्तर राज्यों को तथा अन्य राज्य सरकारों को भी एक्सपो में समर्थन और भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। ।एक्सपो में जापान, रूस, दक्षिण कोरिया, वियतनाम, थाईलैंड और मलेशिया आदि सहित 25 से अधिक देशों के प्रतिनिधिमंडलो के आने की उम्मीद है, जिससे अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और सहयोग के अवसर पैदा होंगे। उद्योग जगत के लीडरों, नीति निर्माताओं और उद्यमियों सहित 15,000 से अधिक घरेलू बिज़नेस विजिटरों की उपस्थिति एस्पो में अपने उत्पादों का विस्तार करने को पर्याप्त अवसर प्रदान करेगी।
इस दौरान मंडलीय सचिव गौरव चोपड़ा, सतीष अरोड़ा, परमजीत सिंह, विनय दहुजा, मनोज जैन, सुरेन्द्र मोहन कालडा, अमित अरोड़ा, पंकज गोयल, अभिशेक अरोड़ा आदि सदस्य उपस्थित रहेे, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed