76वें गणतंत्र दिवस पर भाकियू बेदी गरजी ट्रैक्टर रैली निकाल राष्ट्रपति को भेजा सात सूत्रीय ज्ञापन
जनावेश न्यूज़
सहारनपुर।भारतीय किसान यूनियन बेदी ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर गणतंत्र दिवस पर विशाल ट्रैक्टर रैली निकालकर जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा और अपनी सभी बुनियादी मांगे पूरी किए जाने का अनुरोध किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल बेदी के नेतृत्व में सैकड़ो किसान ट्रैक्टर पर सवार होकर एस कॉलेज के फील्ड पर एकत्रित हुए जहां उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर संविधान में उल्लेखित अधिकारों के तहत अपनी मांगे रखी और सरकार से सभी मांगे पूरी किए जाने की पुरजोर मांग की। किसानों की प्रमुख मांगों में एमएसपी गारंटी कृषि कानून लागू करने, मजदूर बेरोजगारी भत्ता दिए जाने किसानों को मुफ्त बिजली कानून लागू करने और गन्ना मूल्य₹500 कुंतल करने संबंधी 7 सूत्रीय मांगे शामिल थी।
ट्रैक्टर रैली मुख्य मार्ग से होती हुई कलेक्ट्रेट पहुंच कर संपन्न हुई जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल बेदी, जिला अध्यक्ष अंकुर बर्मन, नकुड प्रभारी डॉक्टर मोहतरम अली, मीडिया प्रभारी राहुल शर्मा समेत समस्त राष्ट्रीय प्रदेश मंडल जिला व ब्लॉक प्रभारियों ने जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर अविलंब मांगो के निस्तारण अनुरोध किया, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट