सर-सैयद मैमोरियल में गणतंत्र की 76वीं वर्षगाँठ मनी सउल्लास संविधान की महत्ता से कराया रूबरू, जीवन में भी अपनाए सिद्धांत : अफजल

जनावेश न्यूज़
सहारनपुर।सर सैयद मैमोरियल इंटर कॉलेज में देश के गणतंत्र की 76वीं वर्षगाँठ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ परंपरागत ढंग से मनायी गयी, इस दौरान भारतीय संविधान की भांति दैनिक जीवन में भी एक अनुशासन के साथ सभी कार्य करने का आह्वान किया गया।
सहारनपुर के मोहल्ला अली स्थित सर सैयद मेमोरियल इंटर कॉलेज प्रांगण में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में सर्वप्रथम स्कूल के प्रबंधक हाजी मोहम्मद अफजल खान साहब ने तिरंगा फहराते हुए देश के संविधान की आवश्यकता और उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला। बच्चों ने विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य , देशभक्ति गीत तथा लघु नाटिकाएं प्रस्तुत कर देशभक्ति का संदेश दिया तो छोटे-छोटे नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न क्रांतिकारियों की प्रतीकात्मक वेशभूषा में सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन कु फरहा नाज़ ने किया।कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक हाजी मोहम्मद अफजल खान ,नाजिम तालीमत हाजी मोहम्मद असलम खान, प्रधानाचार्य राशिद अहमद ,उप प्रधानाचार्य सुश्री इरम रियाज, मोहम्मद अहमद खान, आरफा खान,शाहीन मैराज ,अजरा खान, तनवीर फातिमा, रेशु खान, हिना, हुमरा रहमान, अहतेशाम,दाउद फराज़,मरगू़ब व सबिहा समेत समस्त स्टाफ व बच्चों की अभिभावक गण उपस्थित रहे, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट