आमजन के स्वास्थ्य को भाकियू तोमर चिंतित,धरना दे सौंपा ज्ञापन मांगे पूरी न होने पर होगा आंदोलन : राव सलीम

जनावेश न्यूज़
सहारनपुर।भारतीय किसान यूनियन तोमर ने सरकारी अस्पतालों में बढ़ते भ्रष्टाचार व अवैध वसूली के विरोध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर आठ सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया और ज्ञापन देकर समस्त मांगे पूरी के जाने की मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मांग की साथ ही मांगे पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।
भारतीय किसान यूनियन तोमर के जिला अध्यक्ष अशोक त्यागी, किसान मजदूर मोर्चा जिला अध्यक्ष राव सलीम वह युवा प्रदेश अध्यक्ष रईस मलिक के नेतृत्व में भाकियू तोमर के सैकड़ो कार्यकर्ता निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएमओ कार्यालय पहुंचे और अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए। आम जनमानस से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के विरोध में यूनियन ने जमकर नारेबाजी की और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार को ज्ञापन दे कर मांगे पूरी के जाने की मांग की प्रमुख मांगों में ग्रामीण क्षेत्रों में आशाओं द्वारा गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पतालों के बजाय प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी कराकर कमीशन की मोटी रकम वसूलना, जिला अस्पताल में सर्जरी के लिए बाहर से दवाई मंगाना संबंधी 8 सूत्रीय मांगे शामिल थी।
ज्ञापन देने वालों मे किसान मजदूर मोर्चा अध्यक्ष राव सलीम, पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष पारित उपाध्याय, चंदन सिंह राणा कृष्ण पाल फौजी, इसरार सिद्दकी,युवा जिला अध्यक्ष सौरभ त्यागी, जिला उपाध्यक्ष बिट्टू चौधरी जिला सचिव सहदेव चौधरी, संगठन मंत्री हाजी इस्लाम, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष नवाब सिंह, रामपुर तहसील उपाध्यक्ष कुर्बान चौधरी, युवा प्रदेश महासचिव कुलदीप चौधरी, जिला उपाध्यक्ष सोनू दूधली, बलिया खेड़ी ब्लाक अध्यक्ष सोनवीर त्यागी, रामपुर ब्लॉक अध्यक्ष नाथीराम, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल रहमान, नकुल ब्लॉक अध्यक्ष राज भूषण त्यागी, नकुड ब्लॉक महामंत्री मांगेराम ब्लाक महासचिव मोहित त्यागी, जिला महासचिव राजू कश्यप एवं रामपुर तहसील अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान समेत भारतीय किसान यूनियन तोमर के सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट