1 July 2025

बसपा ने सउल्लास मनाया बहन जी का जन्मोत्सव’ 27 में एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाने का लिया संकल्प

जनावेश न्यूज़
सहारनपुर। विश्व की सौ शक्तिशाली महिलाओं में शुमार आयरन लेडी बहन कुमारी मायावती का जन्मदिन बहुजन समाज पार्टी ने पारंपरिक श्रद्धाभाव के साथ मनाते हुए 2027 एक बार फिर देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया।
सहारनपुर के मल्हीपुर रोड स्थित एक बैंकट हॉल में हरियाणा प्रदेश प्रभारी व रामपुर मनिहारान नगर पंचायत पति कुलदीप बालियान, जिला अध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद और देहात प्रत्याशी रहे चौधरी अजब सिंह के नेतृत्व में आयोजित जनसभा में वक्ताओं ने कहा कि पिछले कुछ सालों में पार्टी अगर कमजोर हुई है, तो उसके लिए हम सब जिम्मेवार हैं और इस जिम्मेवारी का एहसास करते हुए बहन कुमारी मायावती के नेतृत्व में पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य करते हुए पार्टी को फिर उसी मुकाम पर ले जाते हुए 2027 के चुनाव में बहन कुमारी मायावती को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएंगे इसका आज हम संकल्प लेते हैं। उन्होंने अभी कहा कि पार्टी मुस्लिम दलितों सहित सर्व समाज को सम्मान देते हुए शिद्दत के साथ यह चुनाव लड़ेगी और विपक्षी दल एक एक सीट को तरस जाएंगे।मिष्ठान वितरित कर जनसभा के दौरान यह भी संकल्प लिया गया सभी कार्यकर्ता अपने घरों में केक काटकर बहन जी का जन्मदिन मनाएंगे।
जनसभा में मुख्य रूप से पूर्व एमएलसी मेघराज जरावरे, मंडल संयोजक अनिल पप्पू, पूर्व ब्लॉक प्रमुख मेहरबान आलम, मीडिया प्रभारी एस आलम, राजू माजरा, आशीर्वाद आर्य, वेद प्रकाश चेयरमैन, प्रधान नदीम अख्तर, श्रीमती मलका अख्तर, सुभाष चंद्रा, पार्षद डॉक्टर एहतेशाम, डॉ एहसान इलाही, महानगर अध्यक्ष अनिल धारिया, विकास कोऑर्डिनेटर, नरेश कुमार, करतार सिंह और नसीम अहमद समेत सैकड़ो कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने 2027 के चुनाव में शिद्दत से जुड़ने का संकल्प लिया, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed