1 July 2025

अधिवक्ता हित में कार्य करेगी प्रगतिशील एकता मंच, वादकारी का हित सर्वोपरि : जयवीर

जनावेश न्यूज़
सहारनपुर। अधिवक्ता एसोसिएशन के चुनाव में प्रगतिशील अधिवक्ता एकता मंच व जागरूकता अधिवक्ता मंच एवं ब्रदरहुड अधिवक्ता मंच से जुड़े अधिवक्ताओं ने जयवीर पुंडीर समेत सभी प्रत्याशियों को भारी मतों से जीताने का संकल्प लिया।
दिल्ली रोड स्थित एक होटल में आयोजित बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ताऔ ने प्रगतिशील एकता मंच के प्रत्याशियों को जीतने का संकल्प लेते हुए अधिवक्ता में कार्य करने की अपेक्षा जताई। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी जयवीर सिंह पुंडीर ने जहां युवा अधिवक्ताओं के प्रशिक्षण और उनके पूर्ण संवर्धन का आश्वासन दिया वहीं वादकारी के हित को सर्वोपरि मानते हुए उनके पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
इस दौरान मुख्य रूप से मसरूर मलिक कोषाध्यक्ष, मुन्तजिर अली वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कु सोनिया उपाध्यक्ष, सुमुख रागनी,अमरेश सहसचिव, सुभाष चन्द्र गुप्ता, माया शर्मा सीनियर गवर्निंग काउंसिल,नवल किशोर,बाबू राम जूनियर गवर्निंग काउंसिल पद प्रत्याशी साथ रहे और उनके साथ
शीशपाल पुण्डीर,ज्ञान सिंह पंवार,सुरेश चंद्र सहगल, चौधरी जानिसार, चौधरी रणधीर सिंह,सरदार सुरेंद्र पाल सिंह,सुरेंद्र दीक्षित,आदित्य अंगीरस,आदित्य सिंह,अशोक कुमार पुण्डीर,अशोक पोसवाल,प्रदीप मित्तल, ओमी पंवार,जमाल साबरी,धर्मवीर सिंह पुण्डीर,रविन्द्र पुण्डीर,विक्रम सैनी,प्रदीप सैनी,बाबू सतीश नन्दी,जगमोहन प्रजापति, विनोद पाटि,सतेन्द्र गौतम समेत अनेक अधिवक्तागण मोजूद रहे, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed