उत्पीड़न के विरोध में सिंचाई संघ का अनिश्चितकालीन धरना मांगे पूरी होने पर धरना समाप्त, विभागीय जांच की भी मांग

जनावेश न्यूज़
सहारनपुर।अपरखंड पूर्वी यमुना नहर के सींच पर्यवेक्षक सुंदरलाल के उत्पीड़न के विरोध में सिंचाई संघ ने अधिशासी अभियंता कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देकर रोष जताया, जो सभी मांगे पूरी हो जाने के बाद समाप्त हो गया।
सहारनपुर के देहरादून रोड स्थित अपर खंड पूर्वी यमुना नहर अधिशासी अभियंता कार्यालय पर धरने पर बैठे सिंचाई संघ पदाधिकारियों ने कहा कि कार्यवाहक जिलेदार गुलाब सिंह द्वारा पेड़ों का अवैध कटान कर विभाग को लाखों का चूना लगाया,जिसका विरोध करने पर सींच पर्यवेक्षक सुंदरलाल पर तो विभागीय कार्यवाही की गयी परंतु शिकायत के बावजूद दोषी गुलाब सिंह पर कार्यवाही नहीं की गई इसके विरोध में सिंचाई संघ को अनिश्चितकालीन धरने को बाथ्य होना पड़ा।
अधिशासी अभियंता रामबाबू द्वारा संघ की सभी मांगे पूरी करने के आश्वासन पर सिंचाई संघ ने धरना समाप्त कर दिया। धरना देने वालों में जिला अध्यक्ष राजेश कुमार, उपाध्यक्ष सौरभ गौतम, मनोज सैनी, संगठन मंत्री विकास, कोषाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र कुमार, लक्ष्य कुमार, अमीन संजय कुमार, रविंद्र शर्मा, प्रदीप कुमार, अनिल कुमार व मनोज कुमार समेत संघ से जुड़े दर्जनों सदस्य शामिल रहे, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट