सेंट मैरी व टिनी-टूवाइज स्कूल का वार्षिकोत्सव “उड़ान” मंच पर उतरी विभिन्न प्रदेशों की लोक-संस्कृति, झलकी बच्चों की प्रतिभा प्रशंसा की मोहताज नहीं प्रतिभा : अर्चना

जनावेश न्यूज़
सहारनपुर। सेंट मैरी व टिनी-टूवाइज स्कूल के वार्षिकोत्सव “उड़ान” मे बच्चों ने विभिन्न प्रदेशों की लोक संस्कृति की झलक प्रस्तुत की वही मार्शल आर्ट की हैरतअंगेज प्रस्तुतियों से अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए वार्षिकोत्सव की थीम ‘उड़ान’ को भी सार्थक कर दिखाया
सहारनपुर के चिलकाना रोड स्थित सेंट मैरी स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव का शुभारंभ अपर जिला अधिकारी प्रशासन अर्चना द्विवेदी, जिला अग्निशमन अधिकारी, प्रधानाचार्य श्रीमती सुषमा बजाज, निदेशक सौरभ बजाज, श्रीमती अनु बजाज समेत जिला अग्निशमन अधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रचलित कर किया। तत्पश्चात विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने दिल को छू लेने वाली कई प्रस्तुतियां दी, बड़े बच्चों ने मोबाइल के दुष्प्रभाव बताएं और राजस्थानी व पंजाबी लोक नृत्यों समेत कई प्रदेशों के संस्कृतियों को एक साथ मंच पर प्रदर्शित कर वाहवाही लूटी। बच्चों ने वार्षिकोत्सव की थीम “उड़ान” को अपने प्रस्तुतियों से सार्थक किया तो विद्यालय प्रशासन ने खेल समेत विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया। इस दौरान स्काउट गाइड की उस टीम को भी सम्मानित किया गया जिसने महामहिम राष्ट्रपति से मुलाकात कर विद्यालय और जनपद का गौरव बढ़ाया ।
वार्षिकोत्सव में मुख्य रूप से अंबेडकर स्टेडियम से लाल धर्मेंद्र प्रताप सिंह, गगनदीप, सुनील शर्मा, कोच मुस्तकीम अंसारी और अब्दुल रहमान भोला समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट