23 June 2025

किसान सेना ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन किसानों से दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं: मौ. इकरार

जनावेश न्यूज़
सहारनपुर।भारत के किसान , मजदूरों व कामगारो के संगठन किसान सेना (अराजनीतिक) ने किसानों की चार प्रमुख मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को ज्ञापन भेज कर अभिलंब मांगे पूरी किए जाने की पुरजोर मांग की।
जिला अध्यक्ष मोहम्मद इकरार व उपाध्यक्ष मोहम्मद सदीक के नेतृत्व में सैकड़ो किसान जिला मुख्यालय पहुंचे और उन्होंने किसान-मजदूरों की समस्याओं पर रोष जताया उन्होंने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि गौतम बुद्ध नगर में आंदोलित किसानों से दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एवं गिरफ्तार किसानों को बिना शर्त तुरंत छोड़ा जाए साथ ही उनसे मिलने की अनुमति दी जाए,1997 से लाभार्थी किसानों को 10% आवासीय भूखंड दिए जाएं एवं नोएडा में बनी कमेटी की सिफारिश लागू करने संबंधी अनेक मांगे शामिल थी।
किसानों ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर मांगे पूरी करने की पुरजोर मांग की साथ ही मांगे पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष सौरभ कक्कड़, ग्राम प्रधान मालाहेडी मोहम्मद गुलशेर, ग्राम प्रधान मुगल माजरा मोहम्मद सादिर, ग्राम प्रधान चंदरोली अब्दुल कय्यूम, ग्राम तांशीपुर प्रधान मोहम्मद उमर व जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद सदिक समेत दर्जनों किसान शामिल थे, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed