1 July 2025

जानलेवा बीमारियों से बचाव को टीकाकरण में करें सहयोग : डॉ प्रवीण कुमार

जनावेेश न्यूज
सहारनपुर।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने बच्चों में होने वाली में जानलेवा बिमारियों जैसे (टी०बी०, पोलियो, खसरा, रूबेला, डायरिया, निमोनिया, काली खाँसी, टेटनेस, गलघोटू, हिपेटेटिस बी, होमोफिलस इंफलूएंजा टाईप बी, दिमागी बुखार आदि) से बचाव को नियमित टीकाकरण अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी कर बच्चों को नजदीकी टीकाकरण केंद्र ले जाकर उनकी उम्र के हिसाब से टीकाकरण कराने का आह्वान किया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में डॉ प्रवीण कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा खसरा एवं रूबेला जैसी बिमारियों के खात्मे के लिए खसरा रुबेला विशेष टीकाकरण अभियान 25 से 6 दिसम्बर -24 तक सहारनपुर के सढौली कदीम, देवबन्द और शहरी क्षेत्र सहारनपुर में चलाया जा रहा है। जिसमे छुटे हुई बच्चो का लक्ष्य देवबन्द में 347, सढोली कदीम 404 और शहारी क्षेत्र सहारनपुर में 2191 निर्धारित किया गया है। इसके लिए नियमित टीकाकरण के साथ-साथ देवबंद में 30 सढौली में 43 ,शहरी क्षेत्र में 91 अतिरिक्त सत्र लगाये जाएंगे। इस टीकाकरण अभियान में रविवार को छोड़कर सप्ताह के प्रत्येक दिनौं में आंगनवाडी केन्द्रो पर या घर पर आने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण करने में जनमानस अपना सहयोग प्रदान करें सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed