1 July 2025

मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ का धरना,सौपा 12 सूत्रीय ज्ञापन लंबित मांगे पूरी न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी *

जनावेश न्यूज
सहारनपुर। मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना देकर रोष जताया साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से स्कूल शिक्षा महानिदेशक को 12 सूत्रीय ज्ञापन भेजकर अभिलंब मांगों के निस्तारण की मांग की।
सहारनपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष पवन सिंह राठौर, मंडल अध्यक्ष कृष्ण मोहन मिश्रा, जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो प्रबंधकों व शिक्षकों ने धरना देकर रोष जताया इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सभी मान्यता प्राप्त संस्थाओं के विद्युत बिल को कमर्शियल से मुक्त रखा जाए एवं शासनादेश अनुसार जलकर वे गृह कर से मुक्त रखा जाए।

वक्ताओं ने कहा कि बार-बार आवेदन करने पर भी मान्यता प्राप्त विद्यालयों को यू डाइस कोड जारी नहीं किये जा रहे कहा कि जितने भी मान्यता प्राप्त विद्यालयों ने आवेदन किया है उनके यूडाईस कोड जारी किये जाये और जो डाइस कोड किसी कारणवश बंद है उनको तुरंत खोला जाए जिससे सभी विद्यार्थियों का डाटा ऑनलाइन सरकार के पास जा सके विद्यार्थियों को भविष्य में प्रवेश लेने में किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।
जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि मान्यता प्राप्त विद्यालय की समस्याओं के समाधान को अधिकारियों से मिलकर समाधान की मांग रखी परंतु अधिकारियों ने हमारी मांगों की अनदेखी की इसलिए आज मजबूर होकर धरना देना पड़ रहा है।ज्ञापन की प्रमुख मांगों में सरकारी एवं अन्य सभी बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में प्रवेश करना देना का अनिवार्य की जाए, पुराने मान्यता प्राप्त विद्यालय की मान्यता से नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी कक्षाओं को संबद्ध किया जाए। पुरानी मान्यता प्राप्त विद्यालयों को नेशनल बिल्डिंग कोड एवं अन्य मानको से मुक्त रखा जाए। नवीन मान्यताओं के नियमों में सरलीकरण किए जाने संबंधी 1सूत्रीय मांगे शामिल थी।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से नरेश शर्मा प्रदेश संरक्षक, बलबीर सैनी, बलबीर यादव, विनोद आर्य, देशबंधु शर्मा, जिला संरक्षण सोमवीर शर्मा यामीन इदरीसी, जेपी तोमर, जिला महासचिव विकास पंवार, विकास जैन एवं योगेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष योगेश गुप्ता, सतीश शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार, संगठन मंत्री प्रमोद कुमार, मीडिया प्रभारी हेमंत अरोड़ा, सचिव विवेक शर्मा, विवेक कांबोज, दिनेश गुप्ता, विश्वाकांत शर्मा, शशिनारायण, कृष्ण कुमार शर्मा, जसवीर सिंह, नीरज कुमार, ओम सिंह, रामपाल सिंह, राजेश कुमार, राव मुजीब तहसील अध्यक्ष विशेष सैनी, राकेश जोशी, विजयपाल, भूपेंद्र सिंह और महक सिंह, तहसील महामंत्री दिलदार मिर्जा, सत्यव्रत दीक्षित, आलोक जैन ब्लॉक अध्यक्ष संजीव कुमार, जमील अहमद, बलकार सिंह, ओमपाल सैनी, विक्रम सिंह, प्रवीण शर्मा, योगेश शर्मा, हिमांशु पुंडीर, अमित चौधरी, रोहिताश, अरुण सैनी, नगर अध्यक्ष मेघराज सिंह, शहजाद अली, अंशुल शर्मा, रविंद्र दीक्षित, ब्लॉक महामंत्री प्रदीप शर्मा, राकेश शर्मा, नीरम कुमार, महेंद्र सैनी, बृजपाल सिरोही, समीम गौड, जसबीर सैनी, लिटिल शर्मा, श्रीपाल रोहिला, दीपक, विपिन धीमन, कृष्ण पाल सिंह, शहराज खान, जसवीर सैनी, दीक्षांत शर्मा, समीर अल्वी व सुधीर कुमार, सीता भारद्वाज, कांता सैनी, साधना, शालिनी शर्मा, सुनीता सैनी, रीटा वर्मा हजारों शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे,सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed